दिल्ली में ताजिया जुलूस के दौरान हिंसा के मामले में तीन FIR,सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद होगी गिरफ्तारी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई झड़प को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्सेज के मुताबिक शनिवार को नांगलोई इलाके में ताजिया के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पहले वीडियो और सीसीटीवी वेरिफाई किए जायेंगे, उसके बाद ही किसी की गिरफ्तारी होगी. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उनका वीडियो, सीसीटीवी से चेक कर रहे है. 

कुल मिलाकर शनिवार को दर्ज हुई तीन एफआईआर में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं रविवार की शाम हुई थोड़ी बहुत पत्थरबाजी पर पुलिस का कहना है कि हिंदू संगठनों को आने के लिए मना किया गया था, वो आए. कुछ रेहड़ी पटरी वालो ने कुछ पत्थर फेंके, दूसरी तरफ से भी कुछ पत्थर फेंके गए. हम इस पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं. दोनों तरफ से लोगों को समझाया गया, स्थिति नियंत्रण में है.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई झड़प को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि दोनों संगठनों के नेताओं और समर्थकों ने घटना के खिलाफ नांगलोई पुलिस थाने में ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि उक्त घटना में कई पुलिस कर्मी और स्वयंसेवक घायल हो गए थे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल
Topics mentioned in this article