मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम को डकैत समझ ग्रामीणों ने किया हमला, तीन वनकर्मी घायल

पोहरी थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया, ‘‘चीता का पीछा करने के दौरान गांव बुढाखेड़ा में आई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा पथराव किए जाने और शासकीय वाहन तोड़े जाने की शिकायत सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से भटक कर बाहर गई एक मादा चीते की तलाश कर रही वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने गलतफहमी में डकैत समझ लिया और शुक्रवार तड़के उस पर हमला कर दिया, जिसमें तीन वनकर्मी घायल हो गये. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना केएनपी से सटे शिवपुरी जिले के पोहरी थानाक्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा गांव के पास तड़के करीब चार बजे हुई. वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से केएनपी में लाई गई मादा चीता आशा कुछ दिनों से केएनपी क्षेत्र से बाहर घूम रही है. इसकी सतत निगरानी के लिए एक टीम 24 घंटे इसका पता लगाने में लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पोहरी थानाक्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा गांव में इस टीम को इसकी स्थिति का पता चला और वह वहां पहुंची. वर्मा ने बताया कि तड़के करीब चार बजे टीम के सदस्यों को ग्रामीणों ने डकैत समझकर उन्हें भगाने के लिए बंदूक से हवा में गोलियां चलायीं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद भी टीम के सदस्य नहीं भागे तो ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर कर उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं और इस हमले में शासकीय वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पोहरी पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है.

वहीं, पोहरी थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया, ‘‘चीता का पीछा करने के दौरान गांव बुढाखेड़ा में आई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा पथराव किए जाने और शासकीय वाहन तोड़े जाने की शिकायत सामने आई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.''

ये भी पढ़ें:-

नए संसद भवन के उद्घाटन पर मोदी सरकार ने क्यों चला 'सेंगोल' का दांव? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

ऐतिहासिक 'सेंगोल' अब बढ़ाएगा संसद की शोभा, NDTV से बोले निर्माता- बेहद गर्व महसूस कर रहे...

क्या है सेंगोल? जिसे 28 मई को नए संसद भवन में स्थापित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Featured Video Of The Day
Rajinikanth की एंट्री और रुक गया वक्त... एक और ब्लॉकबस्टर कुली? | Coolie Movie: Public Verdict