Video: राहुल गांधी ट्रक पर सवार होकर निकले चंडीगढ़, ड्राइवरों से जानी उनकी समस्‍याएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों काफी व्‍यस्‍त नजर आ रहे हैं. हाल ही में वह दिल्‍ली से चंडीगढ़ एक ट्रक में जाते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

राहुल गांधी ने अंबाला में उतरकर उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की

नई दिल्‍ली:

राहुल गांधी इन दिनों कब कहां नजर आ जाएं, ये कह पाना बेहद मुश्किल है. दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर राहुल गांधी चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े. इस दौरान अंबाला में उतरकर उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की. उन्होंने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझना. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कांग्रेस ने अपनी टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘जननायक राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या जानने के लिये उनके बीच पहुंचे। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक चालक हैं. इनकी अपनी समस्याएं हैं. इनके 'मन की बात' सुनने का काम राहुल जी ने किया.''

पार्टी के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के ट्रक में सवार होकर यात्रा करने का वीडियो साझा किया है. कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि देश मोहब्बत और अमन के रास्ते पर लौटना चाहता है.

उन्होंने राहुल गांधी के ट्रक में सफर करने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विश्वविद्यालय के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी करने वालों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक चालकों से आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल गांधी?क्योंकि वो इस देश के लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है - कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है, जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है - कोई तो है, जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है, मोहब्बत और अमन के रास्ते पर.''

उन्होंने कहा, ‘‘धीरे से यह देश आख़िर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ.''

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल चंडीगढ़ से शिमला चले गए, जहां वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ समय बिताएंगे.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक में शानदार जीत के बाद राहुल गांधी समेत कई नेता काफी उत्‍साहित नजर आ रहे हैं. पार्टी का कहना है कि अब वो टॉप गियर में काम करेगी. ये अब दिखाई भी देने लगा है. राहुल गांधी अब ट्रक की सवारी करते नजर आए. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने 136 दिन की इस यात्रा में 4000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की थी. 

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. लोकसभा सचिवालय ने बताया था कि नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें:- 

Advertisement