VIDEO: ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल से ब्रेकफास्‍ट के दौरान PM मोदी ने कीं प्रेरणादायक बातें...

प्रधानमंत्री ने गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से कहा, 'आप जीत को अपने सिर पर हावी नहीं होने देते और हार को अपने दिमाग पर असर नहीं करने देते.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टोक्‍यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय प्‍लेयर्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने बुधवार को भारतीय ओलिंपिक दल (Indian Olympic contingent) के साथ अपनी बातचीत का एक हिस्‍सा ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में पीएम को टोक्‍यो ओलिंपिक के जैवलिन थ्रो के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा, आर्चर दीपिका कुमारी, सिल्‍वर जीवने वाले रेसलर रवि दहिया और फेंसिंग (तलवारबाजी) करने वाली भवानी देवी सहित कुछ अन्‍य प्‍लेयर्स से बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो का केप्‍शन हैं, 'आइसक्रीम और चूरमा खाने से लेकर अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और फिटनेस के बारे में बात की...प्रेरक व्‍याख्‍यानों से लेकर हल्‍के फुल्‍के लम्‍हों तक...देखिए जब मुझे टोक्‍यो 2020 के भारतीय दल की मेजबानी का मौका मिला तो क्‍या हुआ?'

प्रधानमंत्री ने गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से कहा, 'आप जीत को अपने सिर पर हावी नहीं होने देते और हार को अपने दिमाग पर असर नहीं करने देते. ' गौरतलब है कि नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो करके ओलिंपिक खेलों की मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए गोल्‍ड जीता. ओलिंपिक इतिहास में भारत का एथलेटिक्‍स इवेंट में जीता गया यह पहला गोल्‍ड मेडल है. पीएम ने तीरंदाज दीपिका ने हौसला नहीं हारने की बात कही. दीपिका ओलिंपिक खेलों में पदक नहीं जीत सकीं, वैसे उन्‍होंने टोक्‍यो में देश के लिए मेडल की उम्‍मीद माना जा रहा था.

Advertisement

पीएम ने दीपिका से कहा कि एक खिलाड़ी को कभी भी उम्‍मीद नहीं खोनी चाहिए . ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व करने वाली पहली तलवारबाज (fencer)भवानी देवी को पीएम की विशेष प्रशंसा हासिल हुई. उन्‍होंने कहा, 'आपका योगदान यह ह कि आपने देश की युवा पीढ़ी को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में