वरुण गांधी ने मोदी सरकार के कामकाज पर डिबेट का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का आमंत्रण ठुकराया, कही यह बात

वरुण ने कहा कि वे ऐसे विषयों को संसद में और अन्य उचित फोरम पर उठाने को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में अंदरुनी चुनौतियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने में कोई मेरिट नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का निमंत्रण ठुकरा दिया है. यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर डिबेट होनी थी. डिबेट का विषय 'This House Believes Modi's India is on the Right Path' (इस हाउस का मानना है कि मोदी के नेतृत्व में भारत सही पथ पर है) था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए भाषणों पर हंगामे के बीच वरुण ने ये फैसला किया है. वरुण ने अपने पत्र में लिखा कि इस तरह के विषयों पर भारत के भीतर ही नीति निर्माताओं में चर्चा होनी चाहिए. 

वरुण ने कहा कि वे ऐसे विषयों को संसद में और अन्य उचित फोरम पर उठाने को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में अंदरुनी चुनौतियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने में कोई मेरिट नहीं है. 

उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में, मैं इसे नीतिगत पहलों का अध्ययन और मूल्यांकन करके और प्रतिक्रिया की पेशकश करके हमारी प्रणाली को मजबूत करने के अपने काम के रूप में देखता हूं. 

उन्होंने कहा कि संसद के भीतर और अन्य मंचों के माध्यम से निरंतर और रचनात्मक तरीके से राष्ट्रीय बहस में भाग लेना उनकी प्राथमिकता है. 

यह भी पढ़ें -
-- अगले साल मार्च तक खत्म हो जाएगा भलस्वा से कूड़े का पहाड़ : CM अरविंद केजरीवाल का एलान
-- "शिकायत करने वाली पीड़‍िताओं की जानकारी दें" : दिल्‍ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article