...जब SC में हिट सॉन्ग का जिक्र कर वकील ने सरकार पर कसा तंज, जज ने भी गाने के जरिए उठाए सवाल

याचिकाकर्ता राजीव दत्ता ने उत्तराखंड सरकार पर तंज करते हुए एक गाने का जिक्र किया जिसके जवाब में जस्टिस मेहता ने भी एक गाने से उत्तराखंड सरकार पर तंज किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

उत्तराखंड की जंगलों (Uttarakhand Forest fire) में लगी आग के मुद्दे पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बहस हुई.  इस मामले में याचिकाकर्ता और वरिष्ठ एडवोकेट राजीव दत्ता ने उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. अदालत ने भी उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाया.  इस बीच राजीव दत्ता ने उत्तराखंड सरकार पर तंज करते हुए एक गाने का जिक्र किया उन्होंने कहा, "एक लोकप्रिय गाना है, 'हमने आग शुरू नहीं की' (we didn't start the fire)." दरअसल राजीव दत्ता अमेरिकी गायक बिली जोएल के एक  एल्बम के गाने का जिक्र कर रहे थे यह एल्बम 1989 में सामने आया था. राजीव दत्ता के कमेंट के जवाब में जस्टिस मेहता ने भी एक दूसरे गाने का जिक्र कर उत्तराखंड सरकार पर तंज कर दिया. उन्होंने कहा कि "जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा" (what goes around comes around). 

बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे नहीं रह सकते: SC
अदालत ने कहा है कि हम बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकते हैं. सरकार को कारगर रूप से कुछ करना होगा. जस्टिस बीआर गवई  और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर शीघ्र लगाम लगाने के लिए सरकार को आदेश देने को गुहार लगाई.  याचिकाकर्ता  ने कहा कि दो साल पहले भी एनजीटी में याचिका लगाई थी. लेकिन अब तक सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए मुझे यहां आना पड़ा. 

हालात बेहद गंभीर: याचिकाकर्ता
350 से  अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 62 लोगों को नामजद किया गया है.  ⁠298 अज्ञात लोगों की पहचान को कोशिश जारी है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.  याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकार जितने आराम से ब्योरा दे रही है हालात उससे ज्यादा गंभीर हैं. जंगल में रहने वाले जानवर, पक्षी और वनस्पति के साथ आसपास रहने वाले निवासियों के अस्तित्व को भी भीषण खतरा है. 

Advertisement

अदालत ने राज्य सरकार को लगायी फटकार
जस्टिस गवई  ने कहा कि क्या हम इसमें CEC यानी सेंट्रल एंपावर्ड कमिटी को भी शामिल कर सकते हैं?  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से कहा कि आपने देखा होगा कि मीडिया मे जंगलों मे आग की कैसी भयावह तस्वीरें आ रही हैं.  क्या कर रही है राज्य सरकार? उत्तराखंड के जंगलों को आग को लेकर जस्टिस संदीप मेहता ने कहा कि हम बारिश और क्लाउड सीडिंग के भरोसे बैठे नहीं रह सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला
Topics mentioned in this article