Uttarakhand Election Results: चुनावी नतीजे आने से पहले देर रात कांग्रेस नेताओं ने देहरादून में की बैठक

Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस के नेताओं की ओर से देहरादून में एक बैठक की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इस बैठक के दौरान मतगणना के बाद भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की गई
देहरादून:

Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस के नेताओं की ओर से देहरादून में एक बैठक की गई है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद थे. बुधवार देर रात को हुई इस बैठक में बघेल और रावत के साथ, कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रतिनियुक्त कई नेताओं ने यहां होटल मधुबन में बैठक में भाग लिया. मतगणना के बाद नेताओं ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की. गौरतलब है कि आज यानी 10 मार्च को पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं. 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra