उत्तराखंड : युवक को इलाज के लिए ले जा रही कार यमुना नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत

कार उत्तरकाशी जिले के मोरी से एक युवक को इलाज के लिए देहरादून ले जा रही थी और यह सड़क से 250 मीटर नीचे यमुना नदी में गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार सड़क से 250 मीटर नीचे यमुना नदी में गिर गई.
नयी टिहरी :

उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी जिले में एक कार के यमुना नदी में गिर जाने से इसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा बुधवार देर रात एक बजे दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर अगलार पुल के पास हुआ. कार में सवार लोगों से जब उनके परिजनों का संपर्क नहीं हो सका तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. उपजिलाधिकारी (नैनबाग) मंजू राजपूत ने कहा कि कार में सवार लोगों के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को शाम करीब चार बजे नदी किनारे देखा गया. 

राजपूत ने कहा कि कार उत्तरकाशी जिले के मोरी से एक युवक को इलाज के लिए देहरादून ले जा रही थी और यह सड़क से 250 मीटर नीचे यमुना नदी में गिर गई. अधिकारियों के अनुसार, चूंकि यह हादसा देर रात हुआ, इसलिए अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह कैसे हुआ. सुबह जब घर वालों का कार सवार लोगों से संपर्क नहीं हो सका तो उन्होंने पूर्वाह्न 11 बजे कैंपटी थाने को इस बारे में सूचना दी. 

पुलिस ने कार में सवार लोगों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाशी अभियान चलाया और शाम करीब चार बजे वाहन को ढूंढ़ लिया. 

Advertisement

मौताद मोरी गांव के रहने वाले थे सभी मृतक 

नैनबाग के तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार अगलार पुल के पास नदी किनारे पड़ी थी और जब तक पुलिस, राजस्व पुलिस तथा राज्य आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुंचीं, तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

मृतकों की पहचान प्रताप (30) और राजपाल (28), राजपाल की पत्नी जसीला (25), वीरेंद्र (28) और चालक विनोद (35) के रूप में हुई है. ये सभी मौताद मोरी गांव के रहने वाले थे, जबकि मुन्ना (38) देवत्री गांव के रहने वाले थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में 9 की मौत, कई गंभीर
* इंदौर के एक घर में लगी भीषण आग, महिला की मौत; बेटा बुरी तरह झुलसा
* कुत्ते की समझदारी ने बचा ली पूरे परिवार की जान, आपको भी हैरान कर देगा ये वीडियो

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Gujarat News: Banaskantha की अधूरी मोहब्बत! Bharuch में बच्ची से Nirbhaya जैसी दरिंदगी!
Topics mentioned in this article