पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रही 'लंपी', बीमारी को महामारी घोषित करने की मांग

इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में बुखार, दूध में कमी, त्वचा पर गांठें बनना, नाक और आंखों से स्राव, खाने में समस्या आदि शामिल हैं. कई बार इसके कारण मवेशियों की मौत हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रही 'लंपी'
नई दिल्ली:

लम्पी बीमारी ने पशुपालकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. यह बीमारी उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में फैल चुकी है. वर्तमान में हजारों पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं. साथ ही काफी संख्या में पशुओं की मौत भी हो चुकी है. इस बीच, उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सक संघ ने मांग की है कि लंपी को महामारी घोषित किया जाए.

उत्तर प्रदेश में लंपी को महामारी घोषित न करने के चलते इलाज निशुल्क नहीं है और मवेशी की मौत के बाद कोई मुआवजा भी नहीं है. संघ ने गॉटपॉक्स टीका भी उत्तर प्रदेश में पर्याप्त उपलब्ध न होने की बात कही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 600 से ज्यादा पशु चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. भारत दुनिया में दूथ उत्पादन में नंबर वन है. दुनिया का 40 फीसदी दूध भारत उत्पादन करता है. लेकिन 1 फीसदी ही निर्यात करता है.  हालांकि, केंद्र सरकार के मंत्री का कहना है कि दूध के उत्पादन पर इसका असर नहीं पड़ा है. 

वहीं केंद्र ने कहा है कि त्वचा पर गांठ बनने की बीमारी (लम्पी स्किन डिजीज) के कारण अबतक 50,000 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है. इसको देखते हुए प्रभावित राज्यों से इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिये टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है. 

Advertisement

त्वचा पर गांठ बनने की बीमारी एक संक्रामक विषाणु जनित बीमारी है जो मवेशियों को प्रभावित करती है. यह बुखार, त्वचा पर गांठ का कारण बनती है और इससे मृत्यु भी हो सकती है. यह रोग मच्छर, मक्खी, ततैया आदि के सीधे संपर्क से और दूषित खाने तथा पानी से फैलता है. 

Advertisement

इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में बुखार, दूध में कमी, त्वचा पर गांठें बनना, नाक और आंखों से स्राव, खाने में समस्या आदि शामिल हैं. कई बार इसके कारण मवेशियों की मौत हो जाती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-मवेशियों में लंपी बीमारी का प्रकोप तेजी से बढ़ा, सरकार ने तेज की टीकाकरण प्रक्रिया

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article