यूपी रेरा ने कोविड की मार झेलने वाले गाजियाबाद के बिल्डरों को निर्माण के लिए डेढ़ साल की मोहलत दी

रेरा ने कहा कि परियोजना में अबतक 40 फीसदी ही काम हुआ है. उसने कहा कि प्रमोटर पंजीकरण कराने के लिए एक साल का अनुमेय विस्तार पहले ही ले चुका है और कोविड महामारी के कारण अन्य विस्तार भी मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्‍मक
नोएडा:

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने गाजियाबाद में समूह भवन परियोजना को पूरा करने की समयसीमा दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है. महामारी के कारण इसमें विस्तार दिया गया है. परियोजना 2022 तक पूरी होने की उम्मीद थी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रेरा ने रेखांकित किया है कि यूटोपिया एस्टेट का काम अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था लेकिन इसे प्रमोटर एम/एस साई अधिराज लैंड एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड 28 मार्च 2022 तक पूरा नहीं कर सका.

रेरा ने कहा कि परियोजना में अबतक 40 फीसदी ही काम हुआ है. उसने कहा कि प्रमोटर एवं फ्लैट आवंटी, दोनों ने उत्तर प्रदेश रेरा का रुख किया था और उसकी निगरानी में शेष कार्य पूरा करने के लिए दखल देने और सहयोग करने को आग्रह किया था ताकि आवंटितों को निकट भविष्य में उनका घर मिल सके.

उसने कहा कि प्रमोटर पंजीकरण कराने के लिए एक साल का अनुमेय विस्तार पहले ही ले चुका है और कोविड महामारी के कारण अन्य विस्तार भी मिले हैं.

Advertisement

रेरा ने कहा कि प्राधिकरण ने यूटोपिया एस्टेट परियोजना के प्रमोटर और आवंटियों के संघ के अनुरोध पर विचार किया और परियोजना को पूरा करने के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि इसने परियोजना के शेष विकास और निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और दिसंबर 2023 तक पूरा करने के लिए प्रमोटर को अधिकृत किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* यूपी: बाप-बेटी ने ज्वेलर्स की आंखों में मिर्च झोंक कर चेन लूटी, बेटी को दुकानदार ने पकड़ा
* मुस्लिम बुजुर्ग पिटाई कांड: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, कोर्ट में पुलिस बल तैनात
* UP: मंदिर के अंदर पानी पीने गया मुस्लिम लड़का तो कर दी पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

पूर्वी उत्तर प्रदेश में सूखे की आशंका, कम बारिश से सूख रही हैं फसलें

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: नाम लिए बिना CM Yogi का Abu Azmi पर बड़ा हमला
Topics mentioned in this article