यूपी निकाय चुनाव: AAP ने उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में जिला प्रभारियों को किया नियुक्त, देखिए लिस्ट

UP Municipal Corporation Election: लखनऊ नगर निगम का चुनाव भी 16 अन्य नगर निगमों के साथ जनवरी में होना था, लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसे पेंच के बाद चुनाव टल गया. नए चुनाव अब अप्रैल-मई में ही चुनाव संभव दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एमसीडी इलेक्शन में आप ने बीजेपी के 15 साल के शासन पर विराम लगा दिया था.
लखनऊ:

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके लिए आप ने काम भी करना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है. AAP ने यूपी निकाय चुनाव में सभी 763 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.

इससे पहले 11 फरवरी को नगर निकाय चुनाव को लेकर आप राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) और संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस देश को एक सकारात्मक राजनीति दी है. ऐसी राजनीति, जिसमें शिक्षा का स्वास्थ्य जैसी चीजें हैं. आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इस देश में दो तरह की राजनीति होती है, एक सकारात्मक राजनीति और नकारात्मक राजनीति होती है. 

बता दें कि लखनऊ नगर निगम का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 से समाप्त हो गया. इसके साथ ही लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया का कार्यकाल भी खत्म हो गया और उसकी जगह अब तीन सदस्यों की समिति अब प्रशासकीय कामकाज संभाल रही हैं. लखनऊ नगर निगम के अलावा कानपुर नगर निगम, वाराणसी नगर निगम, गोरखपुर नगर निगम, झांसी नगर निगम आदि का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. अगले नगर निकाय चुनाव होने तक उन्हीं के पास इसका अधिकार रहेगा. 

जनवरी में 17 नगर निगम, 200 नगरपालिका और 545 नगर पंचायतों में चुनाव होना था. हालांकि ओबीसी आरक्षण के रैपिड टेस्ट फार्मूले को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया. योगी आदित्यनाथ सरकार को ओबीसी आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण तय करने का निर्देश दिया. यूपी सरकार ने पांच सदस्यीय आयोग गठित कर दिया है, जो मंडलवार आरक्षण की प्रक्रिया तय करने में जुटा है. इसमें तीन माह का वक्त लग सकता है.


ये भी पढ़ें:-

"केंद्र सरकार लोक लाज त्याग चुकी है", BBC के ऑफिसों में इनकम टैक्स सर्वे पर AAP का हमला

"दिल्ली की सभी झुग्गी-कच्ची कॉलोनी तोड़ना चाहते हैं LG" : महरौली डिमोलिशन मामले में सोमनाथ भारती का आरोप

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ताजपोशी से पहले Joe Biden संग White House पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
Topics mentioned in this article