UP : पिता-पुत्र को 30 साल की महिला से दुष्कर्म के आरोप में सश्रम कारावास की सजा 

जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि इस मामले में अदालत ने जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी अमरनाथ (60) को 14 वर्ष और उसके बेटे चंद्रराज (35) को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अदालत ने अमरनाथ को 14 वर्ष और उसके बेटे चंद्रराज को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई.
भदोही (उप्र):

भदोही जिले की एक विशेष अदालत ने घर में ही महिला से बार-बार दुष्कर्म किये जाने के मामले में शुक्रवार को उसके ससुर और पति (पिता-पुत्र) को दोषी करार देते हुए उन्हें क्रमशः 14 वर्ष और 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई और उन पर जुर्माना भी लगाया. जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) सुबोध सिंह की अदालत में दोनों पक्षों की तरफ से पेश किये मेडिकल सबूत और अन्य गवाहों का बयान दर्ज कर उन पर बहस हुई. 

तिवारी ने बताया कि इस मामले में अदालत ने जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी अमरनाथ (60) को 14 वर्ष और उसके बेटे चंद्रराज (35) को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया.

अदालत ने अमरनाथ को 22 हजार रुपये और चंद्र राज को 12 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश देते हुए कहा कि जुर्माने की पचास प्रतिशत की धनराशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में दी जाए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने घटना का ब्‍यौरा देते हुए बताया कि चंदा पुर गांव निवासी चंद्र राज की 30 वर्षीय पत्नी ने अपने पति और ससुर पर मारपीट करने और बार-बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो अदालत से जमानत मिलने के बाद बाहर थे. 

ये भी पढ़ें :

* माफिया अतीक के भाई के दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
* यूपी में एक पखवाड़े तक 258 केन्द्रों पर होगा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन
* यूपी में बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आरपार की लड़ाई के मूड में, हड़ताल जारी

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Shubhanshu Shukla Conversation: PM Modi से शुभांशु शुक्ला की खास बातचीत | Axiom-4 Mission
Topics mentioned in this article