UP Election: उम्मीदवारों के चयन को लेकर BSP ने BJP और SP पर किया कटाक्ष

मिश्र ने समाचार एजेंसी 'भाषा' को बताया, ‘‘बसपा विधानसभा चुनाव के लिए 300 से अधिक प्रत्याशी तय कर चुकी है और इनमें से कुछ की घोषणा भी कर चुकी है. इनमें से करीब 90 प्रत्याशी दलित समाज से हैं और उनकी संख्या अभी और बढ़ेगी.''

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
UP Election में BSP के राष्ट्रीय महासचिव की उम्मीदवारों पर बड़ी घोषणा
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) में बहुजन समाज पार्टी( BSP) उम्मीदवारों के चयन के मामले में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) और समाजवादी पार्टी( SP) को पछाड़ने की पूरी कोशिश करती नज़र आ रही है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) ने बताया कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 403 विधानसभा सीटों में से 300 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं और इनमें से करीब 90 उम्मीदवार दलित हैं. मिश्र ने बताया, ‘‘बसपा विधानसभा चुनाव के लिए 300 से अधिक प्रत्याशी तय कर चुकी है और इनमें से कुछ की घोषणा भी कर चुकी है. इनमें से करीब 90 प्रत्याशी दलित समाज से हैं और उनकी संख्या अभी और बढ़ेगी.''

यह भी पढ़ें: ''ड़ेढ साल पहले हमने तय कर लिया था, बीजेपी छोड़ेगे'' : NDTV से बोले यूपी के मंत्री रहे धर्मपाल सैनी

ब्राह्मण और मुस्लिम प्रत्याशियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में जानकारी 15 जनवरी को पार्टी प्रमुख मायावती के जन्मदिन के बाद दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की 90 फीसदी से अधिक सीटों के लिए पार्टी के प्रत्याशी चुने जा चुके हैं, जिनकी घोषणा पार्टी अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन के बाद की जाएगी.''

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए मिश्र ने कहा कि इन दोनों ही दलों को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है और वह अब तक उम्मीदवारों के चयन के लिए माथा-पच्ची कर रहे हैं.

Advertisement

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सलमान सईद को चरथावल विधानसभा सीट से और हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. सईद यूपी के पूर्व गृहमंत्री सईदुज़्ज़मां के बेटे हैं. नोमान मसूद पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और सपा नेता इमरान मसूद के भाई हैं. वह लोकदल छोड़कर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नाग रूपी RSS और सांप रूपी BJP को खत्म करेगा ये...' : इस्तीफे के बाद से जारी हैं स्वामी प्रसाद मौर्य के हमले

Advertisement

मिश्र ने बताया ‘‘पार्टी दलितों के अलावा मुस्लिमों और ब्राह्मणों को भी टिकट देगी क्योंकि पार्टी ने 2007 के चुनाव में सर्व समाज को टिकट दिए थे और पूर्ण बहुमत से सत्ता हासिल की थी.''

उत्तर प्रदेश में दलित आबादी 20 फीसदी से अधिक, ब्राह्मण 13 फीसदी और मुस्लिम आबादी करीब 20 फीसदी है. राज्यसभा सदस्य मिश्र बसपा का ‘‘ब्राह्मण चेहरा'' हैं और दलितों तथा ब्राह्मणों में नजदीकी लाने के लिए वह राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करते रहे हैं. बसपा के लिए ‘‘सोशल इंजीनियरिंग'' का यह फार्मूला फायदेमंद साबित हुआ है.

मिश्र ने बताया, ''अभी तक मैने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 96 चुनावी रैलियां की हैं. पार्टी के अन्य नेताओं ने करीब दो सौ से अधिक रैलियां की हैं. पार्टी के नेता जहां जहां रैलियां कर रहे हैं , उन इलाकों में वह पार्टी उम्मीदवार तय कर देते हैं और उस उम्मीदवार से चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाने को कहा जाता है.''

पार्टी प्रवक्ता एम एच खान ने कहा कि पिछले छह माह से चुनाव के लिए बूथ-वार तैयारियां की जा रही हैं और इनका प्रभार ऐसे नेताओं को सौंपा जा रहा है जो जमीनी स्तर के हैं तथा जिनकी छवि साफ-सुथरी है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर सपा और भाजपा को अपने नेताओं पर भरोसा होता तो वह अपनी सूचियों की घोषणा करते, नेताओं के दल बदलने का इंतजार नहीं करते.''

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा. चुनाव आयोग ने कोविड प्रतिबंध के तहत 15 जनवरी तक चुनाव प्रचार केवल वर्चुअल माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article