यूपी एटीएस ने हिंदू व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी तीन लोगों को किया गिरफ्तार

लालच देकर एवं बहला-फुसलाकर अवैध धर्मांतरण का कार्य करने वाले 03 आरोपियों को यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन पर नौकरी देने और निकाह कराने का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में यूपी एटीएस द्वारा नाजिम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को गिरफ्तार किया गया
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक हिंदू व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उप्र-एटीएस ने बताया कि मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी नाजिम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को गौरव सिंह नामक व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बनने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

एटीएस के अनुसार, "बेंगलुरु निवासी एक अन्य आरोपी रेशमा नामक महिला ने गौरव सिंह को इस्लाम कुबूल करने का लालच दिया था. रेशमा और सिंह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर संपर्क में आए थे. रेशमा अभी फरार है.

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने गौरव से संपर्क किया और उसे शादी तथा नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित किया. आरोपियों ने उसे नमाज पढ़ने के तरीके और इस्लाम के अन्य पहलू भी सिखाए और उसका धर्म परिवर्तन कराया.

एटीएस ने सहारनपुर के सदर बाजार थाने में भारतीय दंड विधान और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म संपरिवर्तन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Kazakhstan में आंधी तूफान और बारिश से मचा कोहराम | News Headquarter
Topics mentioned in this article