कैसे रातोंरात अमीर बना यूपी का यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी? 10 करोड़ की कारें, दुबई के क्रूज पर शाही शादी, यूपी से गए थे रिश्तेदार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव का यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी अब ED की जांच के घेरे में है. अनुराग की चर्चा तब और बढ़ी जब उसने दुबई के एक महंगे क्रूज पर शादी की. 23 नवंबर को हुई इस शादी में उसने बेहिसाब खर्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उन्नाव के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है.
  • ईडी ने लखनऊ, दिल्ली और उन्नाव सहित देशभर में अनुराग से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी कर 4 गाड़ियां जब्त की हैं.
  • दुबई में हुई उसकी शाही शादी और हवाला के जरिए रियल एस्टेट निवेश से अवैध कमाई के संकेतमिले हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साइकिल से चलने वाला अनुराग द्विवेदी आज करोड़ों की लैंबॉर्गिनी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और डिफेंडर जैसी गाड़ियों का मालिक है. यूट्यूब पर उसके 7 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उसकी तेज तरक्की ने सबको चौंकाया, लेकिन अब वह कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ चुका है.

दुबई में शाही शादी और आलीशान खर्च

अनुराग की चर्चा तब और बढ़ी जब उसने दुबई के एक महंगे क्रूज पर शादी की. 23 नवंबर को हुई इस शादी में उसने बेहिसाब खर्च किया. गांव और रिश्तेदारों को फ्लाइट से दुबई बुलाया और वापस भी फ्लाइट से भेजा. शादी में बॉलीवुड के बड़े नाम भी शामिल हुए थे.

अब ED की बड़ी कार्रवाई

उसकी लाइफस्टाइल पर सवाल पहले भी उठते रहे. हालांकि पिछले साल लॉरेंस गैंग ने उससे 1 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. लेकिन अब मामला और गंभीर है क्योंकि उसके खिलाफ सिलीगुड़ी में दर्ज शिकायत के बाद बड़ी जांच शुरू हुई.

यह भी पढ़ें- 'लैम्बॉर्गिनी, मर्सिडीज और दुबई में ऐश', आखिर कौन है सट्टा किंग अनुराग, जिस पर ED ने कसा शिकंजा?

लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में 10 ठिकानों पर छापेमारी

सिलीगुड़ी में एक केस दर्ज होने के बाद ED ने देशभर में अनुराग से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें लखनऊ, दिल्ली और उन्नाव के पते शामिल हैं.

ऑनलाइन सट्टेबाजी व जुए का अवैध नेटवर्क

जांच में मामला सामने आया कि एक बड़ा ऑनलाइन बेटिंग और जुए का नेटवर्क चल रहा था. भारी रकम इकट्ठा कर उसे हवाला के जरिये बाहर भेजा जा रहा था. इस नेटवर्क में अनुराग की भूमिका प्रमोशन और लोगों को जोड़ने की बताई गई. वह इन अवैध बेटिंग ऐप्स के लिए वीडियो बनाता था, लिंक और प्रमोशनल कोड देता था, जिससे लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर पैसा लगाएं.

Advertisement

ED को आलीशान लाइफस्टाइल के सबूत

छापेमारी में ED ने कुल चार महंगी गाड़ियां जब्त कीं:

  • 6.5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी Urus
  • 90 लाख की मर्सिडीज
  • Ford Endeavour
  • Mahindra Thar

इससे पहले उसके पास 1.7 करोड़ की BMW, Ferrari और Defender जैसी गाड़ियों का भी जिक्र सामने आ चुका है. साथ ही लगभग 20 लाख रुपये नकद, डिजिटल डिवाइस और कई दस्तावेज बरामद हुए.

यह भी पढ़ें- क्रूज पर शाही शादी, लग्जरी कारों का मालिक... यूपी के छोटे शहर का यूट्यूबर, करोड़ों की कमाई कर दुबई भागा

Advertisement

दुबई में हवाला के जरिए निवेश

छापेमारी में मिले दस्तावेज बताते हैं कि अनुराग ने दुबई की रियल एस्टेट में हवाला चैनलों के जरिए निवेश किया. माना जा रहा है कि यह पैसा अवैध सट्टेबाजी से कमाया गया था.

3 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज़

अनुराग और उसके करीबियों के बैंक खाते, FD और बीमा पॉलिसियों की जांच में अब तक करीब 3 करोड़ रुपये की मूवेबल एसेट्स को फ्रीज़ किया जा चुका है.

Advertisement

कैसे शुरू हुई अवैध कमाई?

अनुराग 7 साल पहले उन्नाव से दिल्ली आया. यूट्यूबर बनने के बाद वह Dream‑11 और अन्य फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स का प्रमोशन करने लगा. रेफरल लिंक और कोड से उसे कमीशन मिलता था. बाद में वह ग्रोजन नाम की ऑनलाइन बेटिंग ऐप भी चलाता था. यहीं से उसकी कमाई तेजी से बढ़ी और वह क्रिकेट सट्टेबाजों के संपर्क में भी आया.

यह भी पढ़ें- साइकिल से लैंबॉर्गिनी, मर्सिडीज, क्रूज तक का सफर, कुछ ही सालों में उन्नाव के यूट्यूबर ने कैसे की इतनी कमाई?

Advertisement

ED के समन से बचता रहा अनुराग

ED ने कई बार उसे समन भेजे, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ. जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध कमाई के बाद वह भारत छोड़कर दुबई में रहने लगा.

अब तक 3 गिरफ्तारियां, जांच जारी

इस पूरे केस में अब तक 3 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 1 अगस्त 2025 को इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है और 22.7 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं. जांच अभी भी जारी है. अनुराग द्विवेदी का पूरा मामला एक यूट्यूबर से करोड़पति बने युवक की कहानी से आगे बढ़कर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी, हवाला नेटवर्क, दुबई में विदेशी निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट की ओर इशारा करता है. ED आने वाले समय में और बड़ी कार्रवाई कर सकती है, क्योंकि मामले की जड़ें कई राज्यों और अंतरराष्ट्रीय चैनलों तक फैली हुई दिखाई दे रही हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK