"बिगड़ैल बेटा" केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का हेमंत सोरेन पर हमला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को देर शाम को मुख्यमंत्री पद त्याग दिया. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. हेमंत सोरेन से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सात घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और फिर ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने  झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन पर प्रहार करते हुए कहा कि वो "बिगड़ैल बेटा" हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें जनता का पैसा लूटने का कोई अधिकार नहीं है.

किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "मैं एक पिछड़े इलाके का आदिवासी हूं. मुझे आपकी टिप्पणी हास्यास्पद लगती है. अगर शिबू सोरेन जी यह डायलॉग कहते हैं तो मैं मान सकता हूं, लेकिन एक बिगड़ैल बेटे को यह डायलॉग शोभा नहीं देता. वैसे भी आदिवासियों के पास इसका लाइसेंस नहीं है जनता का पैसा लूटो''

उनकी टिप्पणी एक्स पर हेमंत सोरेन की पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह डरे हुए नहीं हैं और हार स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को देर शाम को मुख्यमंत्री पद त्याग दिया. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. हेमंत सोरेन से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सात घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और फिर ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया. अब अब चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाते हैं.  चंपई सोरेन फिलहाल झारखंड सरकार के यातायात, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं. 

Advertisement

ईडी हेमंत सोरेन के खिलाफ जमीन घोटाले की जांच कर रहा है. इस मामले में रांची के चेशायर होम रोड में सेना की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट' की जांच के तहत हेमंत सोरेन से पूछताछ की गई.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- "यह एक विराम है..." : गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन के X हैंडल पर पोस्ट की गई कविता

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
23 साल IIT Vs 30 सेकंड Reel: असली स्टार कौन? | HC Verma और Anjali Arora पर छिड़ी जंग