भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने रूस के हमले में यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर अफसोस जताया है. रूस के राजदूत अलीपोव (नामित) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, 'भारतीय छात्र की मौत पर हम गहरा दुख जताते हैं.भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए रुस हरसंभव कदम उठाएगा. ' उन्होंने कहा कि रूस नागरिकों पर हमला नहीं करता है. इस मामले की जांच की जाएगी. हम पर आरोप लगाना आसान है क्योंकि हमारा हाथ ऊपर है. ये रूस को बदनाम करने की कोशिश हो सकती है.रूस के राजदूत ने कहा कि हम भारत के रणनीतिक सहयोगी है.यूएन में संतुलित रुख दर्शाने के लिए हम भारत के आभारी है. भारत इस संकट को गहरा से समझता है. उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष से भारत के साथ रक्षा सौदों में कोई प्रभाव पड़ने से इनकार किया. अलीपोव ने कहा कि जहां तक भारत को S 400 की आपूर्ति का संबंध है, इसमें कोई बाधा नहीं आएगी.
भारतीयों के लिए सेफ़ कारिडोर के सवाल पर उन्होंने कहा, 'ये होगा पर हम अभी पूरी तरह नहीं कह सकते.' रुस पर लगे प्रतिबंधों के सवाल पर अलीपोव ने कहा कि एस 400 की डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बाक़ी व्यापार आदि पर क्या असर पड़ेगा, ये हम आकलन करेंगे. रूस के राजदूत ने जोर देकर कहा कि भारत रुस का महत्वपूर्ण साझीदार है और ये बना रहेगा.
गौरतलब है कि यूक्रेन में एक भारतीय स्टूडेंट को जान गंवानी पड़ी है जबकि एक घायल हुआ है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया.छात्र की मौत के कुछ ही समय बाद NDTV में हमारी सहयोगी वर्तिका ने खारकीव में स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर पूजा प्रहराज से बात की, जिन्होंने बताया कि मारा गया विद्यार्थी सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाहर निकला था. यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में कर्नाटक का एक छात्र घायल भी हुआ है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घायल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के साथ था जो गोलाबारी में मारा गया. बोम्मई ने कहा, ‘हावेरी जिले में रनेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के दो और छात्र वहां थे. एक घायल हुआ है जबकि दूसरा सुरक्षित है.''
- ये भी पढ़ें -
* विवादों में फंसे BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा
* यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने में अब वायुसेना भी जुटेगी, पीएम मोदी ने दिए निर्देश
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला
VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत