उज्जैन : मामूली विवाद पर तराना में सांप्रदायिक तनाव, दुकान और वाहनों में जमकर तोड़फोड़

उज्जैन के तराना, में बस को रास्ता देने को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया. वाहनों‑दुकानों में तोड़फोड़ और एक क्लिनिक में आगजनी के बाद इलाके में तनाव फैल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मध्यप्रदेश के तराना में बस को रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ और बजरंग दल के सोहन ठाकुर पर हमला किया गया
  • आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया तथा बस स्टैंड क्षेत्र में वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की
  • पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में गुरुवार रात बस को रास्ता देने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. आखिर में मामला इतना बढ़ गया कि विशेष वर्ग के लोगों ने बजरंग दल के पदाधिकारी सोहन ठाकुर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद तनाव बढ़ता गया और आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. वहीं कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड क्षेत्र में कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.

कैसे बिगड़ा माहौल

शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित मदारगढ़ क्षेत्र में यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोहन ठाकुर का बस को रास्ता देने को लेकर बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर उन पर हमला कर दिया गया. इसके बाद बजरंग दल से जुड़े लोग थाने पहुंचकर घेराव करने लगे, उसी दौरान कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर आधा दर्जन से अधिक बसों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और पथराव भी किया. देखते ही देखते पूरी नगरी में तनाव फैल गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उज्जैन पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल तराना भेजा गया.

ये भी पढ़ें : 14 साल बाद गिरफ्त में आया उम्रकैद का दोषी; पैरोल लेकर हुआ था फरार, एमपी पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा

क्लिनिक में आगजनी

तनाव के बीच कुछ उपद्रवियों ने वकार यूनुस के डेंटल क्लिनिक में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास किया और हालात पर काबू पाया. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें: WEF 2026: दावोस में DP World के साथ MP का MoU; CM मोहन यादव ने कहा- सप्लाई चेन होगी मजबूत

वीडियो फुटेज से होगी पहचान

घटना के बाद कलेक्टर ने तराना में धारा 144 लागू कर दी. पुलिस इलाके में लगातार प्रतिबंधात्मक धारा का ऐलान करती दिखाई दी. घायल सोहन ठाकुर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस बीच, रात में सामने आए वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है, ताकि संबंधित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ShankaracharyaSyed Suhail | Mauni Amavasya Controversy: Shankaracharya को बैन कर देंगे Yogi! | Magh Mela 2026