21 days ago

गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिन भी अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ बुलडोजर एएक्शन होगा. साथ ही उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो लॉ एंड ऑर्डर के लिए जिम्मेदार थे. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में किसी भी जंगलराज वाले को बख्सा नहीं जाएगा.

Breaking LIVE:

Jul 05, 2025 22:51 (IST)

दो घंटे की बारिश ने कानपुर का किया बुरा हाल, सड़कों पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

कानपुर में मानसून की तेज बारिश ने ही कानपुर नगर निगम के नाला सफाई अभियान के दावों की पोल खोल कर रख दी है. शहर के पॉश इलाकों में भी जलभराव की गंभीर स्थिति देखने को मिली. सिविल लाइन्स, किदवई नगर समेत कई पॉश इलाकों की गलियां मलयुक्त पानी से जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.


बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, कई लोग अपने घरों से निकलने को मजबूर हो गए. जलभराव के कारण शहर के ज्यादातर इलाके टापू में तब्दील हो गए, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


बारिश से पहले नगर निगम द्वारा नाला सफाई अभियान बड़े ही जोरो शोरो से चलाया था, सीजन की जोरदार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोलखोल कर रख दी. नालों की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण सड़के जलमग्न हो गई.

Jul 05, 2025 22:18 (IST)

सुल्तानपुर सपा सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है. फर्जी शस्त्र लाइसेंस के केस में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद अदालत में पेश न होने पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार की कोर्ट ने सांसद रामभुआल के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट जारी किया है.

रामभुआल को कोर्ट में पेश करने के लिए SSP को पत्र लिखा.
जनवरी 2020 को असलहा बाबू ने कराया था केस दर्ज.
फर्जी दस्तावेज तैयार कर DBL गन के उपयोग का आरोप.
सुल्तानपुर से सपा से लोकसभा सांसद हैं रामभुआल निषाद.

सुल्तानपुर से सपा सांसद रामभुआल निषाद गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के दवनाडीह के रहने वाले हैं. रामभुआल पर आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लाइसेंस संख्या 3912 डीबीबीएल गन का इस्तेमाल किया. जो वर्ष 1996 में मुंडेरा बाबू निवासी बेचू यादव के नाम से जारी हुआ था. और बेचू यादव मृत्यु हो चुकी है. दारा निषाद नाम के व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी थी. जांच के दौरान फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई उसके बाद असलहा क्लर्क सुनील कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

Jul 05, 2025 20:07 (IST)

PM मोदी ने सैन मार्टिन स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि, कुछ देर में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता

पांच देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी इस समय अर्जेंटीना में हैं. उनके अर्जेंटीना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. अब से थोड़ी देर पहले ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन मार्टिन स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. अब पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मालूम हो कि 57 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे हैं.

Jul 05, 2025 19:36 (IST)

गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने के बाद तेजस्वी बोले- बिहार में अपराधियों का तांडव, CM अचेत अवस्था में

पटना के प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से बिहार में बवाल मचा है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज बिहार के व्यापारी बिहार छोड़कर जाना चाहते हैं... बिहार में अपराधियों का तांडव है और भ्रष्ट अधिकारी घूस लेकर काम करते रहेंगे तब तक ऐसा ही चलेगा... इस सरकार में कोई कार्रवाई और सुनवाई नहीं है. यह महान जंगलराज है... इस घटना से पूरा बिहार हिल चुका है... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है..."


Jul 05, 2025 18:54 (IST)

सियासी बवाल के बीच बिहार में वोटर कार्ड रिवीजन का काम जोरों पर, एक करोड़ से ज्यादा फॉर्म हुए जमा

बिहार में वोटर कार्ड रिवीजन के नाम पर सियासी बवाल मचा है. लेकिन दूसरी ओर चुनाव आयोग पूरी ताकत से इस प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में SIR के तहत अबतक 1.04 करोड़ भरे हुए फॉर्म एकत्र हो चुके हैं जो कुल मतदाताओं का 13.19 फ़ीसदी है. 

93 फ़ीसदी मतदाताओं को फॉर्म दिया जा चुका है. इधर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “सभी के सहयोग से और पूरी पारदर्शिता के साथ, बिहार की मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण तय समय सीमा में ही पूर्ण किया जाएगा.” 

साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में किसी भी बदलाव की मांग को खारिज़ किया, तय समयसीमा में काम पूरा किया जाएगा.

Jul 05, 2025 18:09 (IST)

नजफगढ़ गैंगवार में शामिल बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार को हुए गैंगवार में टिल्लू गैंग के नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक बाइक पर तीन बदमाश बैठे हुए हैं. दो ने हेलमेट लगाया हुआ है जबकि तीसरे ने भी अपना चेहरा ढका हुआ है. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है जो काले रंग की बाइक में आए थे.

Advertisement
Jul 05, 2025 17:57 (IST)

गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे तेजस्वी यादव

पटना के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की बीती रात उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार और प्रशासन निशाने पर है. अब से थोड़ी देर पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपाल खेमका के घर पहुंचे, जहां वो उनके परिजनों से मुलाकात कर रह हैं. 

Jul 05, 2025 17:54 (IST)

बिहार चुनाव में राजद का टिकट किसे मिलेगा? लालू बोले- हो रहा सर्वे

राजद स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा, इसके लिए सर्वे होगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपने हमपे भरोसा दिलाया है, मैं आपको झुकने नहीं दूंगा. 

Advertisement
Jul 05, 2025 17:48 (IST)

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की वापसी: पुरी में निभाई गई बहुदा यात्रा की रस्में

भगवान जगन्नाथ की 'बहुदा' रथयात्रा या वापसी उत्सव आज औपचारिक रूप से शुरू हो गया, जिसमें लाखों भक्तों ने भगवान बलभद्र के 'तलध्वज' (14 पहियों वाला रथ) को औपचारिक 'पहांडी' और गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब द्वारा 'छेरा पहानरा' (झाड़ू लगाने) की रस्में निभाने के बाद खींचा. हालांकि रथों को खींचने का काम शाम 4 बजे शुरू होना था, लेकिन यह 'जय जगन्नाथ', 'हरिबोल' के नारों और झांझ की थाप के बीच तय समय से काफी पहले दोपहर करीब 2.45 बजे शुरू हो गया.

Jul 05, 2025 17:41 (IST)

मुख्तार अंसारी के बेटे को मिला रेगुलर बेल, लेकिन सजा पर रोक वाली याचिका खारिज

मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को मऊ जिला जेल से रेगुलर बेल मिल गया है. पर MP MLA कोर्ट के दो साल की सजा वाले फ़ैसले पर रोक की उनकी याचिका ख़ारिज कर दी गई हैं. इसी साल 30 मई को MP MLA कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई थी.

जिसके बाद विधानसभा की उनकी सदस्यता ख़त्म हो गई हैं. साल 2022 में हुए विेधानसभा चुनाव में वे ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव समाज पार्टी से मऊ से विेधायक चुने गए थे. अब्बास के वकील ने बताया कि जिला अदालत के फ़ैसले के खिलाफ अब वे इलाहाबाद हाई कोर्ट जाएंगे. 

Advertisement
Jul 05, 2025 16:00 (IST)

मराठी पर बवाल: सुशील केडिया के ऑफिस पर तोड़फोड़ के मामले में MNC के 5 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई में मराठी भाषा को लेकर मचे बवाल के बीच वर्ली में उद्यमी सुशील केडिया के कार्यालय पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ किया था. इस  मामले में पुलिस ने मनसे के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी. मालूम हो कि मराठी भाषा को लेकर मचे बवाल के बीच सुशील केडिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था मैं मराठी नहीं सीखूंगा. इसके बाद उनके दफ्तर पर तोड़फोड़ हुई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

Jul 05, 2025 15:55 (IST)

गोपाल खेमरा मर्डर केसः DGP बोले- पुलिस और STF की टीम की जांच में जुटी है, जल्द होगा खुलासा

गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "यह बेहद दुखद घटना है. मामले की जांच के लिए एसटीएफ की पूरी टीम को लगाया गया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. इससे पहले 2018 में हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी और उस मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया था. एक साल के अंदर चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. मौजूदा मामले में भी हत्या के पीछे संभावित मकसद का पता लगाने की कोशिश की जा रही है..."

Advertisement
Jul 05, 2025 15:43 (IST)

मुंबई में 14 साल की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के दादर इलाके में 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का पीछा करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुंबई के दादर पुलिस ने 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दादर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना दादर के गैरेज गली में हुई, जब नाबालिग लड़की स्कूल जा रही थी, आरोपी ने कथित तौर पर उसका पीछा किया और उसे अनुचित तरीके से घूरा, इलाके को सुनसान पाकर उसने संदिग्ध तरीके से लड़की को टच किया जिससे लड़की डर गई, छात्रा ने तुरंत दादर पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करते हुए दादर इलाके के रहने वाले आरोपी की पहचान की और उसे उसके इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

Jul 05, 2025 14:48 (IST)

दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा...' एनडीटीवी की कोलकाता गैंगरेप की पीड़िता के पिता से बातचीत

एनडीटीवी से कोलकाता गैंगरेप की पीड़िता के पिता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

Jul 05, 2025 13:55 (IST)

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में परिवार के चार लोगों की मौत

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में परिवार के चार लोगों के श्व बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Jul 05, 2025 12:12 (IST)

20 साल बाद एक मंच पर आए राज और उद्धव ठाकरे... मुंबई के वर्ली में ठाकरे भाइयों का शक्ति प्रदर्शन

20 साल बाद एक मंच पर आए राज और उद्धव ठाकरे... मुंबई के वर्ली में ठाकरे भाइयों का शक्ति प्रदर्शन

Jul 05, 2025 10:53 (IST)

झारखंड: कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत

झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि

कई के फंसे होने की आशंका है.

Jul 05, 2025 10:11 (IST)

अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में छह पुलिसवाले निलंबित

समाजवादी पार्टी  अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर एक्शन हो गया है. अभद्र टिप्पणी के मामले में छह पुलिसवाले निलंबित किए गए हैं. आरोप हैं कि इन पुलिसवालों ने यादव बनाम ब्राह्मण विवाद को लेकर अखिलेश पर सोशल मीडिया में कमेंट किया था.  फिरोजाबाद के एसएसपी ने  एक हेड कांस्टेबल समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.

Jul 05, 2025 10:10 (IST)

प्रयागराज : यमुनानगर के मेजा में बिना अनुमति मोहर्रम का जुलूस निकालने पर 40 लोगों पर केस दर्ज

प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा में बिना अनुमति मोहर्रम का जुलूस निकालने पर 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. गुरुवार की रात लगभग 8 बजे बगैर इजाजत सिरसा बाजार में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था. मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा कस्बे में ये जुलूस निकाला गया था. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी.

Jul 05, 2025 10:02 (IST)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच नरेला में मुठभेड़

आरोपी बदमाशों ने हाल ही में रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक ये शूटर हिमांशु भाऊ गैंग के हैं. जिन्होंने गैंगवॉर में इस वारदात को अंजाम दिया था. स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था. रात को जब यह आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पैर में गोली मारी .

Jul 05, 2025 09:40 (IST)

पंजाब विधानसभाl बेअदबी के खिलाफ क़ानून लाएगी मान सरकार

पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन  में राज्य की मान  सरकार  बेअदबी के खिलाफ क़ानून लाने जा रही है.

10-11 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में इस कानून को पास करवाया जाएगा. बता दें कि लंबे समय से पंजाब में बेअदबी के खिलाफ क़ानून बनाने की मांग होती रही है.

Jul 05, 2025 09:33 (IST)

गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर SIT का गठन किया गया

गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर DGP विनय कुमार ने  IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिके शर्मा से की बात की. DGP के आदेश के बाद वारदात की गुत्थी जल्द सुलझाने को लेकर STF को लगाया गया है. DGP के आदेश पर पटना SSP ने तत्काल SIT का किया गठन 

Jul 05, 2025 08:09 (IST)

कौन हैं पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका, अपराधियों ने जिनके सिर में मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

Jul 05, 2025 07:23 (IST)

अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे से वहां के भारतीय समुदाय में खुशी की लहर है और वे उनका स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ब्यूनस आयर्स में भारतीय मूल के लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना आने की खुशी जताई. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारत-अर्जेंटीना संबंधों और भारत की विकास गाथा पर बात की. अर्जेंटीना की राजधानी में अल्वेयर पैलेस होटल में प्रधानमंत्री का विशेष शास्त्रीय नृत्य के साथ स्वागत होगा.

Jul 05, 2025 06:39 (IST)

साइबर क्राइम रोकने के लिए स्टूडेंट्स की फौज तैयार कर रही है पुलिस

मेरठ के विभिन्न स्कूल में पुलिस समय-समय पर साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा के वर्कशॉप आयोजित करती है. जिसमें स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम की बारीकियां बताई जाती हैं और समझाया जाता है कि साइबर क्राइम और क्राइम अगेंस्ट विमेन से कैसे बचा जाए. साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट स्कूल में वर्कशॉप चलाकर स्टूडेंट्स को उपयुक्त जानकारी दे रहे हैं. फिर स्टूडेंट्स से अपील की जा रही है कि वो अपने अपने माता पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करें.

Jul 05, 2025 06:35 (IST)

बिहार: मजदूरों से भरा पिकअप वैन पलटी, 3 की मौत, 12 दर्जन से अधिक घायल

बिहार के छतरपुर के कऊवल स्थित फोरलेन सड़क के ओवर ब्रिज पर रंका रमकंडा से बिहार के सासाराम धान रोपनी करने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप पलट गई. जिसमें 3 की मौत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India