'उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को सरेआम फांसी दी जाए' : मध्यप्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर 

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की दो लोगों ने हत्या कर दी, जिसके बाद काफी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उषा ठाकुर ने खंडवा में इस घटना का निंदा करते हुए बड़ा बयान दिया
खंडवा :

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की दो लोगों ने हत्या कर दी, जिसके बाद काफी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. हत्यारों ने टेलर की हत्या की वारदात को कैमरे में कैद किया. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इस मामले की आतंकी एंगल भी NIA जांच कर रही है. NIA की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन हत्यारों के पाकिस्तान से भी लिंक है. 

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने खंडवा में इस घटना का निंदा करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हत्यारों को सार्वजनिक फांसी देने की मांग की है. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, 'ऐसे लोगों को सार्वजनिक फांसी देनी चाहिए, ताकि उनके शव को चील-कौवे नोच खाएं. तब शायद जो वहशियत, नरपिशाचियत लोगों के दिल-दिमाग में है, वो कहीं नियंत्रित हो पाएगी. ये राष्ट्रीय अपराध है, अमानवीय कृत्य है. आजाद देश में इस प्रकार की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती.'

बता दें, उषा ठाकुर मध्य प्रदेश की अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें: प्रधानमंत्री करें शांति की अपील : NDTV से बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Exclusive: NDTV पर अखिलेश का दावा- Tejashwi Yadav बनेंगे Bihar के CM | Elections
Topics mentioned in this article