हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में रविवार को ‘पैराग्लाइडिंग' दुर्घटना (Paragliding Accident) में हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत (Tourist Death) हो गई. एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक' के कारण हुई है. अधिकारी ने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग' पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. प्रारंभिक खबरों के अनुसार, पायलट कथित तौर पर पर्यटक को सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं लगा पाया.
इस दुर्घटना को लेकर के कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि जांच में पता चलता है कि “मानवीय त्रुटि” के कारण यह दुर्घटना हुई.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग' के लिए जगह और उपकरण बिलकुल ठीक थे, पायलट पंजीकृत था और मौसम संबंधी भी कोई समस्या नहीं थी.
‘पैराग्लाइडिंग' गतिविधियों को निलंबित किया
पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में ‘पैराग्लाइडिंग' गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के भी आदेश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें :
* कश्मीर में शीतलहर से लोगों को मिली कुछ राहत, न्यूनतम तापमान अब भी जमाव बिंदु से नीचे
* हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग के दौरान युवक-युवती की मौत, पालतू कुत्ता 48 घंटे तक शवों की रखवाली करता रहा
* "एक समय बीजेपी की हालत भी ऐसी ही थी", हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू