बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने दोबारा आरजेडी समेत सात दलों के महागठबंधन के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश किया. वो शाम 4 बजे के करीब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) , जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, हम के जीतनराम मांझी और कांग्रेस नेताओं के साथ राजभवन गए और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि राज्यपाल फागू चौहान ने अभी नई सरकार के शपथ के लिए तारीख नहीं दी है. इससे पहले मंगलवार दोपहर को राजभवन जा कर मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने सुबह जेडीयू विधायक दल की बैठक में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करने के बाद यह कदम उठाया. इसके बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंचे. जहां सभी दलों की एक बैठक हुई और अब एक बार फिर नीतीस कुमार राजभवन जा रहे हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता अजीत शर्मा तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी हैं.
जदयू सूत्र के मुताबिक, स्पीकर RJD का होगा और 4 लाख लोगों को सरकारी रोजगार देने की घोषणा होगी. सूत्र ने बताया कि विभागों का बंटवारा कोई मुद्दा नहीं होगा. श्रीकांत त्यागी को उत्तर प्रदेश में नोएडा के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया: हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, त्यागी को नोएडा के सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया था और तब से वह फरार था.
बिहार सियासी संकट के मद्देनज़र आज बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है. भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है,"बिहार में यह पुरानी स्थिति है. बैठकें राजनीति और लोकतंत्र का हिस्सा होती हैं. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो उम्मीद में जीती है, इसलिए वे सिर्फ सपने देखती हैं.जनता की राजनीति, विचारों, लोकतंत्र और मर्यादा पर भाजपा जितनी नजर रखती है, उतनी शायद ही कोई दूसरी पार्टी रखती है. पूरे लोकतंत्र के इतिहास में यह देखा जाएगा कि हमारी पार्टी (भाजपा) आत्मविश्वास और धैर्य के साथ आगे बढ़ती है."
सीपीआई(एमएल) के नेता महबूब आलम ने आज राजद नेताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा,"लंबे समय से बिहार के लोग चाहते थे कि भाजपा के साथ सरकार जाए और जनता की सरकार बने. संसद पर कब्जा करने वाली भाजपा बिहार विधानसभा में भी ऐसा ही करना चाहती थी लेकिन हम उनके इरादों को विफल कर देंगे. भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए हम समर्थन करेंगे."
सीपीआईएमएल (एल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, 'अगर वह अपने नए कदम के साथ उस गति को कायम रखते हैं... तो बिहार में 2024 का आम चुनाव भाजपा के लिए संघर्ष का वास्तविक मैदान साबित होगा, जहां 40 महत्वपूर्ण सीटें हैं.''
बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को ''राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री'' के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. अब बुधवार शाम 2 बजे नीतीश कुमार महागठबंधन के समर्थन से सीएम पद की शपथ लेंगे.
गठबंधन टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार और जदयू पर हमला बोल दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए ही साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश से चार सवाल भी पूछे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पूर्वजों की विरासत कोई नहीं ले सकता... हम नीतीश कुमार के साथ-साथ लालूजी को भी धन्यवाद देते हैं... हम सभी चाहते थे कि बिहार में भाजपा का एजेंडा लागू न हो, हम सभी जानते हैं कि लालूजी ने आडवाणी जी का 'रथ' रोका, हम जीत गए' किसी भी कीमत पर झुके नहीं.
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार के गठन का दावा पेश किया है. नीतीश ने कहा कि ये सात दलों के महागठबंधन की सरकार है. हालांकि अभी नई सरकार के शपथग्रहण की तारीख सामने नहीं आई है.
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अश्विनी चौबे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर नीतीश कुमार को ''अवसरवादी'' करार दिया और कहा कि बिहार को ''धोखा'' देने वाले उसके विकास की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं.
नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ एक बार फिर राज्यपाल से मिलने के लिए निकले. उनके साथ जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, जीतन राम मांझी और अजीत शर्मा भी हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अंगरेजो भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होंगे.
बीजेपी गठबंधन टूटने के साथ ही पटना में जद (यू) मुख्यालय पर "नीतीश सबके है" पोस्टर फिर से दिखने लगा है. बताते चलें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया.
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि हमने NDA के तहत 2020 का चुनाव एक साथ लड़ा, जनादेश जद-यू और बीजेपी को था, बीजेपी को अधिक सीटों पर जीत मिली थी. फिर भी हमने अपना वादा निभाया. आज जो कुछ भी हुआ वह बिहार के लोगों और भाजपा के साथ विश्वासघात है.
कांग्रेस ने बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मंगलवार को कहा कि प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने में मदद के लिए वह गैर-भाजपा सरकार का समर्थन करेगी. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल के फैसले और अपने विधायकों की राय के आधार पर आगे कदम उठाएगी तथा पार्टी के भीतर इस पर सहमति है कि सत्ता परिवर्तन होने पर वह गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के साथ होगी.
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जद(यू) के कई विधायकों, MLC ने बैठक में CM नीतीश कुमार से कहा कि उनका वर्तमान गठबंधन 2020 से उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. चिराग पासवान का नाम लिए बिना, उन्होंने कहा कि वे एक ऐसा उदाहरण थे; यह भी कहा कि अगर वे अभी सतर्क नहीं हुए तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा.
रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा ,"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4.00 बजे राज्यपाल से मिलेंगे.
मेरठ से श्रीकांत त्यागी समेत कुल 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से 12.30 बजे का समय मांगा.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से 12.30 बजे का समय मांगा.
श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया . हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, त्यागी को नोएडा के सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार देखा गया था और तब से वह फरार था.
जदयु के एक प्रमुख नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने बैठक में जाने से पहले अपने आक्रामक तेवर दिखाए. नीरज कुमार ने कहा,"हमारे नेता के कद को छोटा करने की कोशिश की गई. हमारे नेता नीतीश कुमार का कद कोई छोटा कैसे कर देगा. बैठक में जो फैसला होगा वो आपको बताया जाएगा."
महाराष्ट्र मंत्रीमंदल का विस्तार . आज कुल 18 विधायक शपथ लें रहे हैं.
HINDI NEWS LIVE UPDATES: मुंबई: महाराष्ट्र मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुरू
भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है,"बिहार में यह पुरानी स्थिति है. बैठकें राजनीति और लोकतंत्र का हिस्सा होती हैं. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो उम्मीद में जीती है, इसलिए वे सिर्फ सपने देखती हैं.जनता की राजनीति, विचारों, लोकतंत्र और मर्यादा पर भाजपा जितनी नजर रखती है, उतनी शायद ही कोई दूसरी पार्टी रखती है. पूरे लोकतंत्र के इतिहास में यह देखा जाएगा कि हमारी पार्टी (भाजपा) आत्मविश्वास और धैर्य के साथ आगे बढ़ती है."
सीपीआई(एमएल) के नेता महबूब आलम ने आज राजद नेताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा,"लंबे समय से बिहार के लोग चाहते थे कि भाजपा के साथ सरकार जाए और जनता की सरकार बने. संसद पर कब्जा करने वाली भाजपा बिहार विधानसभा में भी ऐसा ही करना चाहती थी लेकिन हम उनके इरादों को विफल कर देंगे. भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए हम समर्थन करेंगे."
मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ मीटिंग शुरू की...
श्रीकांत त्यागी की पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया गया. श्रीकांत त्यागी का लोकेशन जानने के लिए पुलिस कर रही है पूछताछ.