हाईवे पर सफर हुआ अब और महंगा, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे टोल टैक्स; जानें कितनी बढ़ी कीमत

भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है. देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 1,46,195 किमी है. देश का टोल कलेक्शन 2023-24 में 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अगर आप एक शहर से दूसरे शहर ज़्यादा यात्रा करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है. अब 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर टोल महंगा होने वाला है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के तहत आने वाले टोल प्लाज़ा पर लिए जाने वाले शुल्क में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. अब टोल प्लाज़ा पर आपको अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी पड़ेगी. एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी को लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है.

नई दरें 1 अप्रैल यानी मंगलवार से लागू हो जाएगी. ये दरें लागू होने के बाद हाईवे पर चलने वाले राहगीरों को अब ₹5 से ₹10 अतिरिक्त टोल टैक्स देना पड़ेगा. टोल टैक्स बढ़ने के बाद महंगाई भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसका सीधा असर आम व्यक्ति पर पड़ेगा.

टोल की दरें बढ़ने पर अब गाड़ियां चलाने वालों पर बड़ा असर होगा. यूपी के कई शहरों में एनडीटीवी ने वाहन चालकों से बात की और उनसे जानना चाहा कि इस फैसले को लेकर वो क्या सोचते हैं.

झांसी-कानपुर राजमार्ग के सेमरी टोल प्लाजा पर कार चालकों ने कहा कि महंगाई के बीच सरकार को इससे बचना चाहिए. पहले से ही हम कई तरह के शुल्क चुकाते हैं ऐसे में टोल शुक्ल बढ़ाने से दिक्कत बढ़ जाएगी. प्रयागराज और अयोध्या में भी लोगों ने सरकार से शुक्ल नहीं बढ़ाए जाने की अपील की.

क्या होता है टोल प्लाजा?

  • टोल प्लाजा राजमार्गों पर होते हैं, जहां चालक टोल टैक्स का भुगतान करता है.
  • चालक से टोल टैक्स कितना वसूला जाएगा, ये गणना वाहन के आकार, वजन और सड़क के आधार पर की जाती है.
  • कुछ टोल प्लाजों पर दोपहिया वाहनों को छूट दी जाती है.
  • सरकार के आंकड़ों के अनुसार अभी देशभर में कुल 1,063 टोल प्लाजा हैं.
  • पिछले पांच सालों में 457 टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है.
  • टॉप 10 कमाऊ टोल प्लाजा ने पिछले पांच सालों में 13,988.51 करोड़ रुपये का टोल जमा किया है.
  • गुजरात का भरथना देश में सबसे अधिक टोल जमा करने वाला टोल प्लाजा है.


बता दें कि भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है. देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 1,46,195 किमी है. देश का टोल कलेक्शन 2023-24 में 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है.

Featured Video Of The Day
Inflation in India: UPA से आधी हुई महंगाई, दुनिया में सबसे कम | Indian Economy | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article