उत्तरकाशी के धराली गांव में भारी लैंडस्लाइड के कारण सड़क, घर और पुल सब मलबे में दफ्न हो गए हैं. लगातार बारिश और मलबे के कारण NDRF और SDRF की कई टीमें राहत स्थल तक पहुंचने में असमर्थ हैं और रास्ते बंद हैं. ITBP, सेना और SDRF के जवान मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं और खोजी कुत्तों व रडार की मदद ली जा रही है.