अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. भारत पर लगाए गए टैरिफ का यूक्रेन युद्ध समाप्ति वार्ता पर संभावित प्रभाव होने का संकेत ट्रंप ने दिया है. चीन सहित अन्य देशों को भी टैरिफ लगाने की संभावना जताई गई है, लेकिन फिलहाल भारत पर विशेष ध्यान है.