डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने का आरोप लगाकर भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने रिफाइन किए गए पेट्रोलियम उत्पादों जैसे गैसोलीन और डीजल पर इस अतिरिक्त टैरिफ को लागू नहीं किया है. भारत ने टैरिफ को अनुचित और अविवेकपूर्ण करार देते हुए अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए रूस से तेल आयात का समर्थन किया.