3 years ago
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका इलाके (Mundka Fire) में मेट्रो स्टेशन से सटी एक तीन मंजिला इमारत में आग लग जाने से 27 लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं. सीएम केजरीवाल ने मुंडका अग्निकांड की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.अभी भी बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF की टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच पुलिस ने बिल्डिंग में कंपनी चला रहे दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जबकि बिल्डिंग का मालिक फरार है.

दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, दो गिरफ्तार- 10 बड़ी बातें 

उधर, मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है. काले हिरण का शिकार कर रहे बदमाशों को जब पुलिस पकड़ने गई तो उन्हीं पर गोलियां दाग दी गईं. इस घटना में एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. 

राजस्थान के उदयपुर में आज कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर जारी है. आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है. कांग्रेस नेता पार्टी को मजबूत करने और 2024 में जीत के लिए रणनीति बनाने समेत अंदरूनी मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं.

आज शनिवार, 14 मई, 2022 की तमाम ताज़ातरीन ख़बरें, यानी ब्रेकिंग न्यूज़ आप इस एक पेज पर एक साथ पढ़ सकेंगे. तो, पेश हैं आज की प्रमुख ख़बरें...


देश-दुनिया की आज (14.05.2022) की बड़ी खबरें, जो आपको रखेंगी अपडेट.. Here are the LIVE updates:

May 14, 2022 15:00 (IST)
अभी गर्मी से राहत नहीं : मौसम विभाग

May 14, 2022 14:58 (IST)
सिवनी: आदिवासी युवकों की मौत की जांच करेगी SIT, सीएम ने एसपी को हटाने के दिए निर्देश

सिवनी जिले के एक गांव में हाल ही में कथित गोहत्या के संदेह में भीड़ द्वारा दो आदिवासियों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले की जांच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी को सौंप दी गई है.

May 14, 2022 14:52 (IST)
शिव सेना नेता संजय राउत का अमित शाह को समर्थन,‘एक देश, एक भाषा’ की वकालत की

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को 'एक देश, एक भाषा' की वकालत की. उन्होंने कहा कि हिंदी पूरे भारत में बोली जाती है और उसकी स्वीकार्यता भी है. राउत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए कि सभी राज्यों में एक भाषा हो. उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब करीब एक महीने पहले शाह ने कहा था कि हिंदी को अंग्रेजी के विकल्प के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए, न कि स्थानीय भाषाओं के विकल्प के तौर पर. उनके इस बयान का दक्षिणी राज्यों में कई प्रतिष्ठित नेताओं ने विरोध किया था.
May 14, 2022 13:34 (IST)
पहले के शिविरों से अलग है उदयपुर का 'चिंतन शिविर', कांग्रेस सूत्रों ने बताई त्रिदिवसीय स्ट्रैटजी की इनसाइड स्टोरी

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पूर्व के विचार मंथन शिविरों से उदयपुर में चल रहा तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर कई मायनों में अलग है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि पहले के शिविरों में जहां कांग्रेस नीतिगत बदलाव पर चर्चा करती थी और फैसले लेती थी, वहीं इस बार के चिंतन शिविर में पार्टी संगठनात्मक सुधारों के प्रति समयबद्ध कार्रवाई के लिए प्रेरित दिख रही है.
May 14, 2022 13:20 (IST)
पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा 'गुडबाय', अंबिका सोनी पर निकाली भड़ास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने आज पार्टी छोड़ दी. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना पर पार्टी नेतृत्व द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के हफ्तेभर बाद जाखड़ ने फुसबुक पर लाइव आकर पार्टी को 'गुडलक' और 'गुडबाय' कह दिया.
May 14, 2022 12:01 (IST)
तपती गर्मी के बीच दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, अभी और सताएगी लू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में पारा 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Advertisement
May 14, 2022 11:45 (IST)
सीएम केजरीवाल ने मुंडका अग्निकांड की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
May 14, 2022 11:26 (IST)
मुंडका पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Advertisement
May 14, 2022 11:16 (IST)
"देश में पूजास्थलों की सुरक्षा तय हो और यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए"- ज्ञानवापी विवाद पर बोले चिदंबरम

पी चिदंबरम ने दिल्ली में आग से 28 लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है. उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि देशभर में   पूजास्थलों की सुरक्षा तय हो और यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए.
May 14, 2022 10:38 (IST)
Delhi Fire : दिल्ली में पहले भी हुए हैं कई बड़े अग्निकांड, इन घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया था

देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं ने कई बार पूरे देश को झकझोरा है. आइये देखते हैं कि दिल्ली में कब-कब आग की वजह से बड़े हादसे घटे-
Advertisement
May 14, 2022 10:12 (IST)
Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज हुए कोरोना के 2,858 नए मामले, एक्टिव केस दर 0.04% पर

भारत में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में शनिवार यानी 14 मई, 2022 को कल के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. शुक्रवार को जहां देशभर में 2,841 मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,858 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 11 नई मौतें दर्ज की गई हैं.
May 14, 2022 09:34 (IST)
मुंडका अग्निकांड: 27 में से 25 लाशों की अब तक पहचान नहीं

Advertisement
May 14, 2022 09:29 (IST)
मुंडका अग्निकांड में केस दर्ज, गिरफ्तार कंपनी मालिक के पिता की भी जलकर मौत

दिल्ली पुलिस ने Mundka Firing मामले में IPC की धारा 304/308/120/34 के तहत केस दर्ज किया है.  कंपनी के गिरफ्तार मालिक वरुण और हरीश गोयल के पिता अमरनाथ गोयल की भी आग में झुलस कर मौत हो गई है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. अमरनाथ वहां मौजूद थे...आग में फंसे और निकल नहीं पाए. इससे वह काफी ज्यादा झुलस गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
May 14, 2022 09:22 (IST)
'हिंदी बोलने वाले पानी पूरी बेचते हैं' वाले अपने बयान पर तमिलनाडु के मंत्री ने दी सफाई

तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी हिंदी पर दिए विवादित बयान की वजह से इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं. हिंदी भाषा को रोजगार से जोड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हिंदी बोलने वाले पानी पूरी बेचते हैं. अब उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई पेश की है. शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने कहा कि उनकी टिप्पणी उत्तरी राज्यों में नौकरियों की कमी के संदर्भ में की गई थी.
May 14, 2022 09:21 (IST)
"बंद कमरे में कौन सी बात हो रही?"- CM नीतीश और तेजस्वी की बैठक पर चिराग पासवान ने निशाना साधा

लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से हाल में की मुलाकात के दौरान खुद के सत्ता में बने रहने को लेकर बातचीत की होगी. बता दें कि चिराग पासवान जातिगत जनगणना के मुद्दे पर इस सप्ताह की शुरुआत में कुमार की राजग नेता यादव के साथ बैठक के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. 
May 14, 2022 09:12 (IST)
भारत ने गेहूं के निर्यात पर लगाया बैन, तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लागू

भारत ने गेहूं के निर्यात पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भारत ने बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने लिए ये फैसला लिया है.
May 14, 2022 09:11 (IST)
'अब तक कम ही बोला, लेकिन अब खुलकर बोलूंगा', Twitter में बड़े बदलावों पर CEO पराग अग्रवाल

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को बताया था कि ट्विटर को खरीदने की डील फिलहाल के लिए रोक दी गई है. इसी बीच ट्विटर ने अपने दो टॉप अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इन बदलावों के बीच ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि एलन मस्क के साथ डील बंद होने की उम्मीद है. लगे हाथ उन्होंने कहा कि अब तक वह इन मामलों पर बहुत कम बोलते रहे हैं लेकिन अब वो इस मुद्दे पर खुलकर बोलेंगे.
May 14, 2022 09:10 (IST)
MP : काले हिरण का शिकार कर रहे शिकारियों को पकड़ने गए 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की खबर सामने आ रही है. एक जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिसकर्मी शिकारियों को पकड़ने के इरादे से थाना आरोन थाना क्षेत्र के सगा बरखेड़ा गांव पहुंचे. जहां शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी मारे गए.
May 14, 2022 09:07 (IST)
दिल्ली पुलिस ने कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया है.
May 14, 2022 09:06 (IST)
दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, दो गिरफ्तार- 10 बड़ी बातें

राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई, जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय था. धीरे-धीरे यह आग सेकंड और थर्ड फ्लोर पर भी फैल गई.