राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका इलाके (Mundka Fire) में मेट्रो स्टेशन से सटी एक तीन मंजिला इमारत में आग लग जाने से 27 लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं. सीएम केजरीवाल ने मुंडका अग्निकांड की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.अभी भी बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF की टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच पुलिस ने बिल्डिंग में कंपनी चला रहे दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जबकि बिल्डिंग का मालिक फरार है.
दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, दो गिरफ्तार- 10 बड़ी बातें
उधर, मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है. काले हिरण का शिकार कर रहे बदमाशों को जब पुलिस पकड़ने गई तो उन्हीं पर गोलियां दाग दी गईं. इस घटना में एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
राजस्थान के उदयपुर में आज कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर जारी है. आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है. कांग्रेस नेता पार्टी को मजबूत करने और 2024 में जीत के लिए रणनीति बनाने समेत अंदरूनी मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं.
आज शनिवार, 14 मई, 2022 की तमाम ताज़ातरीन ख़बरें, यानी ब्रेकिंग न्यूज़ आप इस एक पेज पर एक साथ पढ़ सकेंगे. तो, पेश हैं आज की प्रमुख ख़बरें...