Coronavirus : देशभर में कोरोना के 756 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.80 फीसदी

Corona in India : भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,44,46,514 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Corona : पिछले 24 घंटों में 1,19,623 टेस्ट किए गए.

Corona Cases Updates : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,86,461 करोड़ हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,675 से घटकर 8,115 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 8,115 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है.

भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,44,46,514 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट

ये भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, बताई ये दिलचस्प वजह

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हमले से पहले और हमले के दौरान का LIVE Video | Viral Video
Topics mentioned in this article