3 बार से लोकसभा सांसद डी पूरनदेश्वरी को मिल सकता है लोकसभा का अध्यक्ष पद: सूत्र

सांसद डी. पूरनदेश्वरी को लोकसभा का अध्यक्ष पद मिल सकता है, डी. पूरनदेश्वरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की रिश्तेदार भी हैं. मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ये खबरें भी सुनने को मिली थीं कि लोकसभा स्‍पीकर का पद टीडीपी ने मांगा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्‍ली:

आंध्र प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और 3 बार से लोकसभा सांसद डी. पूरनदेश्वरी को लोकसभा का अध्यक्ष पद मिल सकता है, सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है. मंत्रिमंडल की स्थापना के बाद लोकसभा अध्यक्ष का नाम एनडीए सरकार को तय करना है. डी. पूरनदेश्वरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की रिश्तेदार भी हैं. मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ये खबरें भी सुनने को मिली थीं कि लोकसभा स्‍पीकर का पद टीडीपी ने मांगा है. ऐसे में हो सकता है कि डी. पूरनदेश्वरी के नाम पर दोनों पार्टियों में सहमति बन गई हो.  

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने बताया किस मिसाइल से किया यूक्रन पर हमला