बदरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के चोर आली गांव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ ले गए. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि एटीएम में कितने पैसे थे, चोरों ने एटीएम के कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर दिया, हालांकि एटीएम के बाहर आसपास लगे कैमरों में चोरों की तस्वीरें आयीं है. मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ लोग जाते दिख रहे हैं, पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है
आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच आली विस्तार गली नंबर दो के पास स्थित एसबीआइ के एक एटीएम को चोर उखाड़ ले गए. सुबह मौके पर आए आसपास के लोग एटीएम रूम से एटीएम उखड़ा देखकर हैरान रह गए. इसके बाद गार्ड सहित वहां मौजूद अन्य लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
वारदात से कुछ घंटे पहले ही एटीएम में पैसे डाले गए थे. शायद चोरों को इसकी भनक पहले से ही लग गई थी. पैसे डालने के बाद रात में ही दो चोर आए और एटीएम रूम में घुसकर शटर अंदर से गिरा दिया. इसके बाद कुछ अन्य आरोपित एक छोटा ट्रक लेकर आए और एटीएम को उसमें लाद ले गए.
यह भी पढ़ें:
VIDEO : जबलपुर में ATM Cash जमा करने आई टीम से दिनदहाड़े 40 लाख लूटे, गार्ड की मौत
दिल्ली : एटीएम से चोरी करने आए बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, तीन गिरफ्त में
आज से करनी होगी ज्यादा जेब ढीली, ATM शुल्क में इजाफा, अब प्रति लेनदेन 21 रुपये शुल्क
एटीएम मशीन को लूटने के लिए बम से उड़ाया, पुणे में लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम