तेलंगाना : बैंक में चोरी करने में नाकाम रहा चोर, तो जाते हुए संदेश में लिखा- 'अच्छा बैंक'

चोर ने कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी ली लेकिन कोई मुद्रा या कीमती सामान नहीं मिला. वह बैंक का लॉकर खोलने में असफल रहा. फिर उसने एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में एक संदेश लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आवासीय इमारत में चल रहे बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है. (प्रतीकात्‍मक)
करीमनगर (तेलंगाना) :

बैंकों में चोरी कोई नई बात नहीं है, कभी चोरी सफल होती है, कभी-कभी असफल भी. हालांकि आपने शायद ही ऐसा कोई वाकया सुना होगा, जिसमें चोर अपनी असफलता के बाद बैंक के लिए संदेश छोड़ गया. तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक बैंक शाखा में चोरी में असफल रहे चोर ने सुरक्षा उपायों की सराहना करते हुए एक संदेश छोड़ा और साथ ही उसकी तलाश नहीं करने की अपील की. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नकाबपोश चोर ने बृहस्पतिवार को नेनेल मंडल मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ग्रामीण बैंक की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें प्रवेश किया. 

उन्होंने बताया कि चोर ने कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी ली लेकिन कोई मुद्रा या कीमती सामान नहीं मिला. वह बैंक का लॉकर खोलने में असफल रहा. फिर उसने एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में लिखा, ‘‘मुझे एक भी रुपया नहीं मिल सका... इसलिए मुझे मत पकड़ो. मेरी उंगलियों के निशान वहां नहीं होंगे. अच्छा बैंक है.''

उन्होंने कहा कि बैंक एक आवासीय इमारत में चल रहा है और वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है. 

शुक्रवार को चोरी के प्रयास को देखने के बाद, बैंक अधिकारियों ने शिकायत दर्ज की और इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि चोर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :

* बिहार: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
* रेलवे प्लेटफॉर्म पर Live चोरी करते धरा गया चोर, RPF की यह तरकीब आई काम
* 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत सीसीटीवी की मदद से यूपी पुलिस ने 295 मामलों का किया खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: PCB ने Pakistan Super League के शेष मैच Suspend किए | Cricket
Topics mentioned in this article