दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘मानव कंकाल’ मिलने से मचा हड़कंप, जांच के बाद सामने आई सच्चाई

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ये साफ हो गया है कि ये कोई आपराधिक मामला नहीं है. हालांकि, पुलिस ने संदेह के आधार पर डेमो कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जांच में पता चला कि यह मानव कंकाल नकली डेमो कंकाल है जिसका मेडिकल छात्र प्रैक्टिकल के लिए उपयोग करते हैं
  • डेमो कंकाल उस यात्री के सामान से मिला जो स्वयं मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, यह तथ्य जांच में सामने आया
  • संदेह के आधार पर डेमो कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो सके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब टर्मिनल थ्री पर सामान की जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को एक मानव कंकाल जैसी चीज दिखाई दी. इसके तुरंत बाद इसे लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए और संबंधित सामान की जांच शुरू की गई. हालांकि, बाद में जांच के दौरान पता चला कि सुरक्षाकर्मी जिसे मानव कंकाल समझ रहे थे वो एक डेमो कंकाल (नकली कंकाल) था. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा जांच में जो कंकाल मिला है वो नकली है. उसका इस्तेमाल अकसर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र करते हैं. इस डेमो कंकाल का इस्तेमाल से वो अपने प्रैक्टिकल वर्क को अंजाम देते हैं. जांच पता चला कि जिस यात्री के सामान से ये डमी कंकाल निकाल है वो खुद भी मेडिकल की पढ़ाई करता है. 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ये साफ हो गया है कि ये कोई आपराधिक मामला नहीं है. हालांकि, पुलिस ने संदेह के आधार पर डेमो कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी तस्करी का पर्दाफाश, 3 विदेशियों के पास से 2.89 करोड़ का सोना जब्त

यह भी पढ़ें: 21 से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ घंटे तक बंद रहेगी उड़ानें, जानें क्यों हो रहा ऐसा

Featured Video Of The Day
Elections 2026: South India में चुनावी मोर्चा, PM Modi ने Kerala और Tamil Nadu में किया शंखनाद
Topics mentioned in this article