- जांच में पता चला कि यह मानव कंकाल नकली डेमो कंकाल है जिसका मेडिकल छात्र प्रैक्टिकल के लिए उपयोग करते हैं
- डेमो कंकाल उस यात्री के सामान से मिला जो स्वयं मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, यह तथ्य जांच में सामने आया
- संदेह के आधार पर डेमो कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो सके
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब टर्मिनल थ्री पर सामान की जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को एक मानव कंकाल जैसी चीज दिखाई दी. इसके तुरंत बाद इसे लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए और संबंधित सामान की जांच शुरू की गई. हालांकि, बाद में जांच के दौरान पता चला कि सुरक्षाकर्मी जिसे मानव कंकाल समझ रहे थे वो एक डेमो कंकाल (नकली कंकाल) था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा जांच में जो कंकाल मिला है वो नकली है. उसका इस्तेमाल अकसर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र करते हैं. इस डेमो कंकाल का इस्तेमाल से वो अपने प्रैक्टिकल वर्क को अंजाम देते हैं. जांच पता चला कि जिस यात्री के सामान से ये डमी कंकाल निकाल है वो खुद भी मेडिकल की पढ़ाई करता है.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ये साफ हो गया है कि ये कोई आपराधिक मामला नहीं है. हालांकि, पुलिस ने संदेह के आधार पर डेमो कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी तस्करी का पर्दाफाश, 3 विदेशियों के पास से 2.89 करोड़ का सोना जब्त
यह भी पढ़ें: 21 से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ घंटे तक बंद रहेगी उड़ानें, जानें क्यों हो रहा ऐसा













