"चीन में कोरोना संक्रमण में उछाल के एक नहीं.. चार वेरिएंट हैं कारण": कोविड पैनल प्रमुख

डॉक्टर एनके आरोड़ा ने कहा कि कोविड के नजरिए से भारत एक बहुत ही सुरक्षित समाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एनके अरोड़ा ने कहा, "चीन में, वे पहले वायरस के संपर्क में नहीं आए हैं."
नई दिल्ली:

दुनिया भर में कोरोना को लेकर फिर से खतरे की घंटी बज रही है. हालांकि सेंट्रे के कोविड पैनल के प्रमुख एनके अरोड़ा ने एनडीटीवी से कहा है कि चीन में ताजा प्रकोप से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत चीन से सही सूचना नहीं मिल पाने को लेकर सिर्फ एहतियाती तैयारी कर रहा है. लेकिन, यह स्पष्ट है कि चीन का प्रकोप वायरस के कॉकटेल के कारण है, जो स्थानीय महामारी साइंस के कारण अलग व्यवहार करते हैं.

उन्होंने कहा कि BF.7 वेरिएंट केवल 15 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है. 50 प्रतिशत मामले बीएन और बीक्यू सीरीज के हैं, वहीं एसवीवी वेरिएंट के 10 से 15 प्रतिशत मरीज हैं.

टीकों के जरिए हासिल की गई इम्यूनिटी और, पहली, दूसरी और तीसरी लहर के जरिए बड़े पैमाने पर संक्रमण के जरिए हासिल हाइब्रिड इम्युनिटी से भारत को फायदा हुआ है.

Advertisement

डॉक्टर अरोड़ा ने एक विशेष साक्षात्कार में एनडीटीवी को बताया कि चीन में इसकी अनुभवहीनता है. वे पहले वायरस के संपर्क में नहीं आए हैं, और उन्हें जो टीका मिला है वह शायद कम प्रभावी है. जबकि उनमें से अधिकांश लोगों को तीन से चार खुराकें मिली हैं.

Advertisement

इसकी तुलना में, 97 प्रतिशत भारतीयों को टीकों की दो खुराकें मिलीं, अन्य को एक से अधिक बार वायरस का संक्रमण हुआ. यहां तक ​​कि बच्चे भी सुरक्षित हैं क्योंकि 12 साल से कम उम्र के कम से कम 96 फीसदी बच्चे कोविड के संपर्क में आ चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "इसलिए टीकाकरण के दौरान भी जिस तरह से लोगों के संपर्क में आए, हम देखते हैं कि हम कोविड के नजरिए से एक बहुत ही सुरक्षित समाज हैं."

Advertisement

डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि देश में अब जो प्रतिक्रिया हो रही है, वह मुख्यतः पूर्वव्यापी और सक्रिय प्रतिक्रिया है.  क्योंकि चीन की मौजूदा स्थिति पर भारी अस्पष्टता है. मामलों के संदर्भ में अस्पष्टता, मामलों की गंभीरता, उनके टीकाकरण की स्थिति और फिर तरह-तरह के वेरिएंट वहां चल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Flood | Israel Hamas War | Donald Trump | Kolkata Student Rape | Top News