"मेरे आसपास इतनी सारी बंदूकें हैं..." : जान से मारने की धमकी पर सलमान खान

जान से मारने की धमकी मिलने पर सलमान खान ने कहा कि मैं सभी जगह पूरी सुरक्षा के साथ जाता हूं. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि जो होना है वो तो हो कर ही रहेगा, चाहे आप कुछ भी कर लो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सलमान खान को मुंबई पुलिस ने जान के खतरे के कारण Y+ सिक्योरिटी दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जो गैंगस्टर की टारगेट पर हैं और जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है ने आखिरकार बताया कि वो कैसे इन सारी चीजों से निपट रहे हैं. 'टाइगर जिंदा है' के अभिनेता को मुंबई पुलिस ने जान के खतरे के कारण Y+ सिक्योरिटी दी है. 

आप की अदालत कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए अभिनेता ने कहा कि असुरक्षा से सुरक्षा बेहतर है. मुझे सुरक्षा दी गई है. अब सड़क पर साइकिल चलाना या अकेले कहीं जाना संभव नहीं है. इन सब से भी अधिक अब मुझे ये दिक्कत है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होती है. सुरक्षा गार्डों की गाड़ियों के कारण आम लोगों को दिक्कत होती है. वो लोग मुझे लुक भी देते हैं. पर मेरे प्यारे फैन्स, बहुत गंभीर खतरा है, इसलिए सिक्योरिटी दी गई है. 

उन्होंने आगे कहा कि मैं वही कर रहा हूं जो करने के लिए कहा गया है. 'किसी का भाई, किसी की जान' सिनेमा में एक डॉयलोग है कि 'they have to be lucky 100 times, I have to be lucky once' मतलब उन्हें सौ बार भाग्यशाली होने की जरूरत है, मुझे केवल एक बार भाग्यशाली होने की जरूरत है. 

Advertisement

सलमान ने कहा कि मैं सभी जगह पूरी सुरक्षा के साथ जाता हूं. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि जो होना है वो तो हो कर ही रहेगा, चाहे आप कुछ भी कर लो. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं बिना सुरक्षा के घूमने लगूंगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मेरे आस पास आज कल बहुत सारे शेरा हैं. मैं इतने सारे बंदूकों से घिरा रहता हूं कि कभी-कभी मुझे खुद भी डर लगता है. 

Advertisement

अभिनेता को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया था. 

Advertisement

इस संबंध में पुलिस ने कहा था कि 10 अप्रैल को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया गया था. कॉलर, जिसने खुद को राजस्थान के जोधपुर से रॉकी भाई बताया, ने कहा कि वह एक गौ रक्षक (गौ-रक्षक) है. कॉलर ने 30 अप्रैल को सलमान खान को "खत्म" करने की धमकी दी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- राजस्‍थान में 'रावण' को लेकर मचा घमासान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ दर्ज हुई FIR
-- महाराष्ट्र : भिवंडी में तीन मंज़िला इमारत ढहने से तीन की मौत, कई और लोगों के फंसे होने की आशंका

Featured Video Of The Day
South Indian States को सता रही परिसीमन की चिंता, संसद में प्रतनिधित्व कम होने का डर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article