राष्ट्रपति को हटाकर खुद को राष्ट्रपति बनाने की कर रहा था मांग, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच ने याचिका पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ये किस तरह के अपमानजनक आरोप राष्ट्रपति पर लगा रहे हैं? ये याचिका पूरी तरह तुच्छ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राष्ट्रपति को हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की. 

राष्ट्रपति को हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की. सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत की राष्ट्रपति को हटाकर याचिकाकर्ता को राष्ट्रपति बनाने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता किशोर जे सावंत का कहना था कि 2004 के बाद से उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है.

सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच ने याचिका पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि ये किस तरह के अपमानजनक आरोप राष्ट्रपति पर लगा रहे हैं? ये याचिका पूरी तरह तुच्छ है. ये कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है. याचिका में दी गई टिप्पणियों को रजिस्ट्री रिकॉर्ड से हटाएगी. हम याचिका को खारिज करते हैं. रजिस्ट्री ये सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी याचिकाएं दाखिल न हों. 

वहीं याचिकाकर्ता का कहना था कि ये भारत में संवैधानिक लोकतंत्र के मूल मूल्यों की फिर से व्याख्या करेगा. मैं एक पर्यावरणविद् हूं पर मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है. श्रीलंका का हालिया उदाहरण है, जहां राष्ट्रपति के घर में नागरिक घुस गए. रूस में क्या हो रहा है? मैं पूरी दुनिया के लिए काम करूंगा, जहां चीजें गड़बड़ हैं. राष्ट्रपति की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें-

महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में जेल से छूट कर आए नोएडा वाले श्रीकांत त्यागी का ज़बरदस्त स्वागत

'रुपये की गिरावट पर अनुभवी लोगों की तत्काल बैठक बुलाएं' : पीएम मोदी को पी चिदंबरम की सलाह

<

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या मतदाताओं को अब इनके नाम पर प्रभावित किया जाएगा? | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS