अदालत ने आरोपियों की संपत्तियां ढहाने से राज्य सरकार को रोकने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज की

मुख्य न्यायाधीश रवि मालिमथ और न्यायमूर्ति पी के कौरव की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा,‘‘ हमारा विचार है कि इस याचिका को जनहित याचिका के तौर पर विचारार्थ स्वीकार करना उचित नहीं होगा. ’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
याचिका में इस प्रकार की ध्वस्तीकरण कार्रवाई नहीं करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.
जबलपुर:

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उन मामलों के ब्योरे देने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था, जहां पुलिस ने कथित तौर पर ‘कानून के अधिकार के बिना' विभिन्न मामलों में आरोपियों या संदिग्धों के घरों अथवा ढांचों को गिराया है. याचिका में सरकार को इस प्रकार की ध्वस्तीकरण कार्रवाई नहीं करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया था.

मुख्य न्यायाधीश रवि मालिमथ और न्यायमूर्ति पी के कौरव की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा,‘‘ हमारा विचार है कि इस याचिका को जनहित याचिका के तौर पर विचारार्थ स्वीकार करना उचित नहीं होगा. ''

आदेश में कहा गया, ‘‘अगर याचिकाकार्ता का मामला स्वीकार भी किया जाए कि कुछ लोगों के कुछ मकान ढहा दिए गए हैं, यकीनन उन व्यक्तियों के पास खुद के और अपनी संपत्ति के बचाव का कानूनी अधिकार है....''

अदालत ने अपने आदेश में कहा,‘‘हम वर्तमान याचिकाकर्ता की ओर से पेश इस याचिका पर सुनवायी का कोई कारण नहीं पाते.''

आदेश में कहा गया कि तदनुसार याचिका खारिज की जाती है. अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने यह याचिका दायर कर राज्य सरकार को मामलों के ब्योरे उपलब्ध कराने के निर्देश देने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें:
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने Supreme Court से की मांग, 'बुलडोजर पर ब्रेक लगाने की मांग वाली याचिका पर जल्द हो सुनवाई'
'मौलिक अधिकारों का उल्लंघन' : दंगों के मामलों में आरोपियों की प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलाने का मामला SC में
MP: रामनवमी पर खरगौन में हुई हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई 5 लोगों की कमेटी

Advertisement

आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: क्या Bengal में राष्ट्रपति शासन लगेगा? TMC | Mic On Hai
Topics mentioned in this article