आखिर क्यों टेनिस प्लेयर राधिका यादव के पिता ने ली उसकी जान, रील का चक्कर या कुछ और...

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने गुरुग्राम पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. दीपक यादव ने बुधवार को अपनी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी दीपक ने बताया कि वह अपनी बेटी राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था. उसने राधिका से बार-बार अकादमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राधिका ने एक मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद टेनिस अकादमी खोली थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
  • आरोपी ने बेटी को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि समाज उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना देता था.
  • हत्या के समय घर पर केवल दीपक, राधिका और उसकी मां मंजू यादव मौजूद थे. जबकि उनका बेटा दुकान पर था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
  1. आरोपी पिता दीपक के अनुसार, लोग उसे यह कहकर ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर गुजारा कर रहा है. इस सब से आहत होकर, दीपक यादव ने अपनी बेटी को तीन गोली मार दीं.
  2. वहीं सूत्रों के मुताबिक हत्या की वजह राधिका के सोशल मीडिया पर एक्टिव होना भी बताया जा रहा है. राधा के पिता का कार के एसेसरीज का कारोबार है. घर में पैसे की कोई दिक्कत नहीं थी. इनके पास काफी जमीन भी थी. राधिका सोशल मीडिया पर एक्टिव थी, जो कि उनके पिता को पसंद नहीं था. लेकिन हत्या से पहले उसके सारे अकाउंट डिलीट पाए गए.
  3. पुलिस इस हत्या के मामले की जांच हर एंगल से कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर केवल तीन लोग मौजूद थे. दीपक, बेटी राधिका और पत्नी मंजू यादव. उनका बेटा प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर गया हुआ था. गोलियों की आवाज सुनकर दीपक का भाई और उसका बेटा मौके पर पहुंचे.
  4. उन्होंने राधिका को रसोईघर में खून से लथपथ पाया. जबकि रिवॉल्वर कमरे में एक मेज पर रखी थी. उसमें केवल एक जिंदा कारतूस बचा था. पुलिस ने दीपक यादव के भाई की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया था.
  5. राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया है. पुलिस द्वारा बार-बार पूछताछ के बावजूद, मंजू ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि दीपक ने हत्या क्यों की. मंजू यादव ने अपनी बेटी के चरित्र को अच्छा बताया. हत्या के समय, मंजू ने बताया कि उन्हें बुखार था, वो कमरे में लेटी हुई थी.
  6. गुरुग्राम पुलिस पीआरओ के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक-॥ सेक्टर-57 में बुधवार सुबह 10.30 सेक्टर घटी थी. पिता दीपक यादव ने अपने घर में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी 25 वर्षीय बेटी पर 3 गालियां दाग दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
  7. राधियों को ये गोलियां कमर पर लगी थी. उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
  8. मृतका के चाचा की शिकायत पर सेक्टर 56 थाने में आरोपी पिता दीपक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. 
  9. राधिका ने एक मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद टेनिस अकादमी खोली थी. राधिका यादव स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थी. उन्होंने राज्य स्तर पर कई मेडल जीतकर अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया था. लेकिन पिता ने ही अपनी लाड़ली बेटी की जान ले ली.
  10. पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है. वहीं वारदात के समय मौजूद मंजू का बयान इस केस में काफी महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है.
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya: यमन में केरल की नर्स को फांसी, भारत बचा पाएगा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal