राधिका की बेस्ट फ्रेंड का इमोशनल पोस्ट, बताया उसपर क्या बीत रही थी

हिमांशिका ने कहा, राधिका और मैंने 2012 या 13 में साथ खेलना शुरू किया था. हम साथ में ट्रैवल करते थे. हमने आपस में भी बहुत सारे मैच खेले थे. मैंने उसे किसी के साथ ज्यादा बात करते हुए भी नहीं देखा. हमेशा देखा था कि वो अपने पैरेंट्स के साथ ही रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राधिका यादव हत्याकांड: आरोपी पिता दीपक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राधिका यादव की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने कई खुलासे किए हैं.
  • हिमांशिका ने बताया कि राधिका को उसके पिता द्वारा कड़ी पाबंदियों और नियंत्रण में रखा जाता था.
  • हिमांशिका ने लव जिहाद के आरोपों को खारिज किया है और बताया है कि वो आठ सालों से राधिका को जानती थी. उसके परिवारवाले उसे कंट्रोल करते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

वीडियो कॉल्स पर भी उसे बताना पड़ता था कि देखो हिमांशी से बात हो रही है. उसके परिवार में बहुत रेस्ट्रिक्शन थे. वो अपने ही घर में दम घुटने जैसा महसूस करती थी. उसका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था... ये दावा किया है ह‍िमांश‍िका सिंह राजपूत ने जो राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड होने का दावा कर रही हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड को लेकर हर रोज कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में राधिका यादव की सबसे करीबी दोस्त ह‍िमांश‍िका सिंह राजपूत का बयान सामने आया है. ह‍िमांश‍िका जो खुद टेनिस प्लेयर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह राधिका यादव की सच्चाई जानती हैं. ह‍िमांश‍िका सिंह के अनुसार राधिका उसकी बेस्ट फ्रेंड थी. ये दोनों एक दूसरे को पिछले आठ से दस साल से जानते थे. राधिका का परिवार उसे कंट्रोल करता था. 

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India