- राधिका यादव की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने कई खुलासे किए हैं.
- हिमांशिका ने बताया कि राधिका को उसके पिता द्वारा कड़ी पाबंदियों और नियंत्रण में रखा जाता था.
- हिमांशिका ने लव जिहाद के आरोपों को खारिज किया है और बताया है कि वो आठ सालों से राधिका को जानती थी. उसके परिवारवाले उसे कंट्रोल करते थे.
वीडियो कॉल्स पर भी उसे बताना पड़ता था कि देखो हिमांशी से बात हो रही है. उसके परिवार में बहुत रेस्ट्रिक्शन थे. वो अपने ही घर में दम घुटने जैसा महसूस करती थी. उसका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था... ये दावा किया है हिमांशिका सिंह राजपूत ने जो राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड होने का दावा कर रही हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड को लेकर हर रोज कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में राधिका यादव की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत का बयान सामने आया है. हिमांशिका जो खुद टेनिस प्लेयर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह राधिका यादव की सच्चाई जानती हैं. हिमांशिका सिंह के अनुसार राधिका उसकी बेस्ट फ्रेंड थी. ये दोनों एक दूसरे को पिछले आठ से दस साल से जानते थे. राधिका का परिवार उसे कंट्रोल करता था.