बिहार में एक बार फिर से सिसायत बदल चुकी है. नीतीश कुमार फिर से पाला बदलकर NDA के खेमे में जा चुके हैं. अब लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार से 'जन विश्वास यात्रा' पर रवाना हो गए हैं. अपनी यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग RJD को माई (MY) की पार्टी कहते हैं. मैं कहता हूं RJD MY के साथ बाप (BAAP) की भी पार्टी है. इस दौरान तेजस्वी ने BAAP का मतलब भी समझाया.
तेजस्वी यादव ने कहा, "RJD सिर्फ MY (मुस्लिम-यादव) की पार्टी नहीं है. बल्कि BAAP की पार्टी भी है. B का मतलब- बहुजन, A का मतलब अगड़ा, A का मतलब आधी आबादी और P का मतलब Poor यानी गरीब. आप लोग जैसी ताकत देंगे हमलोग वैसा काम करेंगे."
तेजस्वी यादव ने बताया, "हमारे साथ आप हैं और जब बाप हम बोल रहे हैं तो ए टू जेड हो गया.. पूरी बहुजन, अगड़ी, आधी आबादी और गरीब आ गए."
जनता से मांगी ताकत
उन्होंने कहा, "हमें आपलोगों की ताकत चाहिए. अगर आप ताकत देंगे, तो आपके लिए जान भी दे देंगे. हमने वादा किया था कि सरकार बनी, तो 10 लाख नौकरी देंगे. 2020 में हमे षड्यंत्र से हरवाया गया. जब 2020 में हमने कहा कि 10 लाख नौकरी देंगे. तो नीतीश ने कहा कि कहां से नौकरी देंगे? अपने बाप के घर से नौकरी देंगे. आपने 17 महीने जो ताकत दिया, उसमे हमने अपना वादा पूरा किया. हमने अबतक 5 लाख नौकरियां दिलवाने का काम किया. हमने देश भर में रिकॉर्ड कायम किया."
पाला बदलने के लिए बहाना बना लेते हैं नीतीश कुमार
फिर नीतीश कुमार ने क्यों पलटी मारी? इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, "असल में 2020 के चुनाव में जो नतीजे आए, उसमें JDU तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई. इसका नीतीश कुमार को काफी मलाल है. नीतीश कुमार जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं या शायद जानना ही नहीं चाहते हैं. सच्चाई ये है कि अब उनका समय खत्म हो चुका है... मगर सच्चाई को झूठलाते हुए वह अब भी 2005 और 2010 में फंसे पड़े हैं. पलटी मारने के लिए हर बार कोई न कोई बहाना बनाते हैं."
INDIA अलायंस में समय पर सब पता चला
INDIA अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे खींचतान पर तेजस्वी ने कहा, "अलायंस बिखरा नहीं है. अच्छा है कि समय पर सबका पता चल गया. बाद में पता चलता तो दिक्कत होती. और अगर वो लोग यहां (अलायंस )रहकर वहां (BJP) का काम करते, तो ज्यादा मुश्किल होती."