Delhi Metro की ब्लू लाइन पर फिर तकनीकी गड़बड़ी, एक हफ्ते में तीसरी बार प्रभावित हुईं सेवाएं

ब्लू लाइन पर यात्रियों को तीन दिन पहले भी कठिनाई का सामना करना पड़ा था, जब तकनीकी खराबी के कारण इस लाइन पर सेवाएं लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ओएचई (ओवरहेड उपकरण) में कुछ समस्या के कारण सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण सेवाओं में विलंब हुआ.  ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ती है. ब्लू लाइन पर यात्रियों को तीन दिन पहले भी कठिनाई का सामना करना पड़ा था, जब तकनीकी खराबी के कारण इस लाइन पर सेवाएं लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहीं थीं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर यात्रियों को सतर्क किया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर लिखा कि, "ब्लू लाइन अपडेट: द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा." डीएमआरसी ने अभी मेट्रो सेवाओं में देरी के कारणों का खुलासा नहीं किया है.  सूत्रों ने बताया कि ओएचई (ओवरहेड उपकरण) में कुछ समस्या के कारण सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 

हालांकि बाद में समस्या को दूर कर दिया गया और दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट कर सेवाएं फिर से शुरू होने की जानकारी दी गई. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर लिखा कि सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

गौरतलब है कि ब्लू लाइन मेट्रो सेवाएं पिछले चार दिनों में तीन बार बाधित हुई हैं. ब्लू लाइन के यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं सोमवार शाम 6.35 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावित रहीं. डीएमआरसी के अनुसार, किसी बाहरी वस्तु (पक्षी) के ट्रेन के ओएचई/पैन्टोग्राफ से टकराने के कारण यूपी लाइन (द्वारका की ओर जा रहे) पर टूटे हुए संपर्क तार (ओएचई का हिस्सा) की मरम्मत का काम करने के लिए सेवाओं को रोक दिया गया था.

इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों में दो छोरों यानी यमुना बैंक से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और इंद्रप्रस्थ से द्वारका सेक्टर-21 सेक्शन में सामान्य ट्रेन सेवाएं लगातार उपलब्ध थीं. डीएमआरसी ने आगे कहा था कि प्रभावित अवधि के दौरान इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच यात्रियों को आने-जाने के लिए एक शटल ट्रेन सेवा प्रदान की गई थी. (भाषा इनपुट के साथ) 

VIDEO: दिल्‍ली : धार्मिक टिप्‍पणी से जुड़े मामलों में नुपूर शर्मा सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार
Topics mentioned in this article