पुलिस पर बम फेंककर भागने की कोशिश, कुख्‍यात आदतन अपराधी को पुलिस ने किया ढेर 

झगुराजा ने कथित तौर पर पुलिस वाहन पर एक देसी बम फेंका और भागने की कोशिश में एक छिपाए हुए धारदार हथियार से उपनिरीक्षक पर हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तमिलनाडु के पेराम्बलुर में पुलिस उपनिरीक्षक पर अपराधी अझगुराजा ने हमला कर दिया, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई.
  • अझगुराजा हाल ही में वेल्लाई काली पर हमले का मुख्य संदिग्ध था और उसे गिरफ्तार किया गया था.
  • पुलिस उसे छिपाए गए माल की बरामदगी के लिए जंगल में ले गई थी, जहां उसने पुलिस पर देसी बम फेंका.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेराम्बलुर (तमिलनाडु):

तमिलनाडु के पेराम्बलुर जिले के थिरुमनथुराई के पास एक आदतन अपराधी ने कथित तौर पर एक पुलिस उपनिरीक्षक पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कोट्टू राजा उर्फ ​​अझगुराजा के रूप में हुई है, जो हाल ही में एक अन्य कुख्यात अपराधी वेल्लाई काली पर हुए हमले का मुख्य संदिग्ध था. 

पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी को अदालत में पेशी के बाद वेल्लाई काली को चेन्नई की पुझल केंद्रीय जेल वापस ले जा रहे वाहन पर अझगुराजा सहित 10 से अधिक लोगों के एक गिरोह ने देसी बम फेंके थे. इस घटना के बाद, पेराम्बलुर जिला पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच विशेष टीम गठित की थीं. 

ये भी पढ़ें: 16 प्रेशर IED और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद; बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

हथियारों की बरामदगी के लिए ले गई थी पुलिस

अझगुराजा को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों और विस्फोटकों को जंगल में छिपाने की बात कथित तौर पर कबूल की. 

इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस की एक टीम उसे उस स्थान पर ले गई ताकि छिपा हुआ माल बरामद किया जा सके. 

ये भी पढ़ें: अनल दा, गणेश उइके, हिडमा... बीते 5 महीनों में मारे गए बड़े नक्सली, अब अंतिम सांसें गिन रहा 'लाल आतंक'
 

Advertisement

देसी बम फेंककर भागने की कोशिश में लगी गोली

वहां पहुंचते ही अझगुराजा ने कथित तौर पर पुलिस वाहन पर एक देसी बम फेंका और भागने की कोशिश में एक छिपाए हुए धारदार हथियार से उपनिरीक्षक पर हमला किया. मंगलामेडु पुलिस इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

हमले में घायल हुए उपनिरीक्षक को इलाज के लिए पेराम्बलुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच जारी है. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Padma Awards पर सियासी घमासान, Kerala से 3 नामों पर विपक्ष का सवाल | Padma Vibhushan Controversy
Topics mentioned in this article