सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल- जेल में कटी उम्र और फिर निकले बेकसूर, तो क्यों ना मिले मुआवजा

जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि अमेरिका के विपरीत, भारत में गलत तरीके से कैद किए गए लोगों को मुआवज़ा देने के लिए क़ानूनों का अभाव है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुप्रीम कोर्ट ने उठाया बड़ा सवाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गलत तरीके से लंबे समय तक जेल में रखने पर मुआवजा देने के लिए कानून बनाना संसद का अधिकार क्षेत्र है.
  • अदालत ने यह टिप्पणी एक मामले में दी, जिसमें गलत तरीके से कैद किए गए दोषी को बरी करते हुए मुआवजे की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
  • भारत में गलत तरीके से कैद किए गए लोगों को मुआवजा देने के लिए कोई स्पष्ट कानून नहीं है, जबकि अमेरिका में इसके लिए कानूनी प्रावधान मौजूद हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसले में कहा कि अगर किसी को गलत तरीके से लंबे समय तक जेल में रखा जाता है, तो उसे  मुआवजा देने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि इस पहलू पर फैसला लेना संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है. जानिए कोर्ट ने इस अहम फैसले में क्या कहा...

क्या कुछ कहा गया पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी लंबे समय से गलत तरीके से कैद किए गए  मौत की सज़ा पाए दोषी को बरी करते हुए 15 जुलाई को दिए फैसले में कहा है.जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि अमेरिका के विपरीत, भारत में गलत तरीके से कैद किए गए लोगों को मुआवज़ा देने के लिए क़ानूनों का अभाव है. जस्टिस करोल द्वारा लिखे गए फैसले में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विदेशी न्यायक्षेत्रों में, लंबी अवधि की कैद के बाद बरी होने पर अदालतों ने राज्यों को उन लोगों को मुआवज़ा देने का निर्देश दिया है जो सलाखों के पीछे कष्ट सह रहे थे, लेकिन अंततः निर्दोष पाए गए.

मुआवज़े के इस अधिकार को संघीय और राज्य दोनों क़ानूनों द्वारा मान्यता दी गई है.मुआवज़े का दावा करने के दो तरीके हैं. अपकृत्य दावे/नागरिक अधिकार मुकदमे/नैतिक दायित्व के दावे और, वैधानिक दावे. पीठ ने कहा कि भारतीय विधि आयोग की 277वीं रिपोर्ट में इस मुद्दे पर विचार किया गया था, लेकिन 'गलत अभियोजन' की उसकी समझ केवल दुर्भावनापूर्ण अभियोजन तक ही सीमित थी, और अभियोजन पक्ष ने गलत कारावास की स्थिति से सीधे तौर पर निपटे बिना, सद्भावना के बिना शुरुआत की. 

अदालत ने कहा कि गलत तरीके से दोषी ठहराए गए व्यक्ति को लंबे समय तक हिरासत में रखना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उसके जीने और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है, जिससे वह मुआवजे का हकदार हो जाता है, हालांकि इस तरह के मुआवजे का आधार विभिन्न अदालतों में भिन्न हो सकता है. दरअसल हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट की एक अन्य पीठ ने भी यह राय दी थी कि निर्दोष बरी होने का मामला गलत कारावास के लिए मुआवजे के दावे को जन्म दे सकता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi In China: Modi-Jinping-Putin...'तिकड़ी' के आगे Trump का सरेंडर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article