उच्चतम न्यायालय बिहार में भाजपा नेता की मौत की जांच कराने संबधी याचिका पर सुनवाई करेगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्य के पुलिस प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की भी मांग की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में भाजपा नेता की मौत की जांच कराने संबधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
नई दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय उस जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा, जिसमें बिहार की राजधानी पटना में 13 जुलाई को नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ विरोध मार्च में हिस्सा लेने के दौरान भाजपा के एक नेता की मौत की एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) से या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आग्रह किया गया है.

शीर्ष अदालत की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ वकील बरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से दायर जनहित याचिका पर 25 जुलाई को सुनवाई करेगी. जहानाबाद जिले के पार्टी नेता विजय सिंह की ‘‘विधानसभा मार्च'' में भाग लेने के दौरान मृत्यु हो गई थी.

पार्टी नेताओं ने दावा किया कि पुलिस के क्रूर लाठीचार्ज में उनकी मृत्यु हुई है, जबकि पटना में जिला प्रशासन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि उनके शव पर ‘‘चोट का कोई निशान'' नहीं मिला है.

बिहार निवासी भूपेश नारायण द्वारा शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है, जिसमें भाजपा द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण मार्च के दौरान हुई घटना के कथित रूप से ‘‘असली अपराधियों को बचाने'' में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्य के पुलिस प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की भी मांग की गई है.

Featured Video Of The Day
मनाली में तबाही का मंजर | Ground Report | NDTV Exclusive | Manali Floods 2025 | Top News | Weather
Topics mentioned in this article