ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने के खिलाफ दायर याचिका पर 5 सितंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि मामले को फिलहाल पांच सितंबर को लिस्ट किया गया है, उसे हटाया ना जाए. बताने पर CJI ललित (UU Lalit) ने कहा कि रजिस्ट्री यही काम कर रही है कि मामला हटाया ना जाए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ईडी निदेशक का कार्यकाल 5 नवंबर, 2022 को समाप्त हो रहा है.
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के निदेशक संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) का कार्यकाल बढ़ाने के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 5 सिंतबर को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि मामले को फिलहाल पांच सितंबर को लिस्ट किया गया है, उसे हटाया ना जाए. बताने पर CJI ललित (UU Lalit) ने कहा कि रजिस्ट्री यही काम कर रही है कि मामला हटाया ना जाए.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.  CBI निदेशक ED निदेशक का कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाने के अध्यादेश पर भी नोटिस जारी किया गया था. ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने के अध्यादेश के खिलाफ 8 याचिकाएं दाखिल की गई हैं. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) अधिनियम में संशोधन के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र  पिछले साल एक अध्यादेश लाया था, ताकि सीबीआई और ईडी प्रमुखों को पांच साल तक का कार्यकाल देने के लिए खुद को सशक्त बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें  : "यह 'बच्चा चोर पार्टी' के लोग हमें क्यों अंगुली दिखा रहे हैं..." : दिल्ली विधानसभा में गरजे मनीष सिसोदिया

अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी निदेशक का कार्यकाल 5 नवंबर, 2022 को समाप्त हो रहा है. याचिका में कहा गया है कि  यह सितम्बर 2021 में सुप्रीम कोर्ट  के उस आदेश का उल्लंघन है, जिसमें कोर्ट ने संजय मिश्रा को और सेवा विस्तार न देने के लिए कहा था.

VIDEO: अण्णा हजारे ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, "लगता है, सत्ता के नशे में डूब गए हो..."

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल को लेकर Uttar Pradesh में Alert | Muslim Personal Law Board