'भैया इज बैक' बैनर लगवाने वाले रेप आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, वापस भेजा जेल

अदालत ने जमानत रद्द करते हुए कहा कि आरोपी के निर्लज्ज आचरण ने शिकायतकर्ता के मन में एक वास्तविक भय पैदा कर दिया है कि अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है तो उसे एक स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी के निर्लज्ज आचरण के कारण जमानत रद्द करने का फैसला लिया
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में रेप के आरोपी छात्र नेता को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को रद्द कर दिया है. आरोपी को एक सप्ताह के अंदर सरेंडर  करने का आदेश अदालत ने दिया है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी के समर्थकों की तरफ से 'भैया इज बैक' का बैनर लगाया गया था. जिसके बाद पीड़िता की तरफ से जमानत को रद्द करने की मांग की गयी थी.

अदालत ने जमानत रद्द करते हुए कहा कि आरोपी के निर्लज्ज आचरण ने शिकायतकर्ता के मन में एक वास्तविक भय पैदा कर दिया है कि अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है तो उसे एक स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिलेगी. साथ ही गवाहों को प्रभावित करने की संभावना भी है. बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया था कि आरोपी एक छात्र नेता है जो एक ऐसे समुदाय से ताल्लुक रखता है जो "मां नर्मदा जयंती" का त्योहार मनाता है और  पोस्टरों का उसकी जमानत पर रिहा होने से कोई लेना-देना नहीं है.  

अदालत ने कहा कि बैनर समाज में आरोपी और उसके परिवार की श्रेष्ठ स्थिति और शक्ति और शिकायतकर्ता पर इसके हानिकारक प्रभाव को उजागर करते हैं. कैप्शन के साथ टैग किए गए मुकुट और दिल के इमोजी आरोपी और उसके समर्थकों के जश्न के मूड को बताते हैं.बताते चलें कि आरोपी ABVP नामक छात्र संगठन से जुड़ा हुआ है. CJI एन वी रमना ने आरोपी के वकील से पूछा था कि ये भैया इज बैक' क्या है? अपने भैया को कहिए कि एक हफ्ता सावधान रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सांबा बॉर्डर पर खोजी पाकिस्तानी सुरंग

China में Covid Policy की आड़ में Xi Jinping के अधिकारी कर रहे ज़ुल्म की इंतहा, Leak Video में सामने आया सच

Advertisement

Video : प्रशांत किशोर की NDTV से खास बातचीत, बोले- "नीतीश मेरे पिता जैसे हैं, लेकिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champion Trophy 2025 Final: Khesari Lal Yadav ने IND vs NZ Match को लेकर क्या कहा? | Cricket
Topics mentioned in this article