सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर सुरक्षित रखा फैसला

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि EWS कोटा SC/ ST वर्ग के अधिकारों में कटौती नहीं करता है, SC/ ST वर्ग आरक्षण के लाभ से लदे हुए हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले मामलों पर सुनवाई जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
संविधान पीठ तय करेगा कि EWS के लिए 10 फीसदी आरक्षण संवैधानिक है या नहीं. (फाइल)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों ( Economically Weaker Sections) के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर फैसला सुरक्षित रखा है. सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले में सात दिनों तक सुनवाई की. इस दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस  एस रवींद्र भट, जस्टिस  बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस  जेबी पारदीवाला के संविधान पीठ ने सभी पक्षों की दलीलों को सुना. संविधान पीठ तय करेगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों ( EWS) के लिए 10 फीसदी आरक्षण संवैधानिक है या नहीं. 

इस मामले में दलील देते हुए केंद्र सरकार ने EWS आरक्षण को सही ठहराया है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि EWS कोटा SC/ ST वर्ग के अधिकारों में कटौती नहीं करता है, SC/ ST वर्ग आरक्षण के लाभ से लदे हुए हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले मामलों पर सुनवाई जारी है. 

केंद्र की ओर ये अटॉनी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि 103वां संविधान संशोधन समाज के कमजोर वर्गों के लिए सक्षम प्रावधानों की एक श्रृंखला स्थापित करने के लिए लाया गया था. उन्‍होंने कहा कि उक्त संशोधन सकारात्मक कार्रवाई प्रदान करता है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी सहित पिछड़े वर्गों में प्रत्येक के भीतर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल है. हालांकि, अगड़े वर्गों या सामान्य श्रेणियों में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल हैं, जो बेहद गरीब हैं. संशोधन के माध्यम से राज्य ने ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सकारात्मक कार्रवाई प्रदान की, जिन्हें मौजूदा आरक्षण के तहत लाभ नहीं मिला है. 

Advertisement

उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सामान्य तौर पर, जब तक वे यह नहीं दिखाते कि इस संशोधन ने उन्हें सीधे प्रभावित किया है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. सामान्य वर्ग में एक वर्ग है जो बेहद गरीब है, यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है. 

Advertisement

साथ ही वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि तमिलनाडु में कुल आरक्षण 69% है. वहीं देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कुल जनसंख्या 25% है. कुल जनसंख्या का 18.2% सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण 50% की अधिकतम सीमा को प्रभावित नहीं करता है. 10% आरक्षण पिछड़े वर्गों को दिए गए आरक्षण से पूरी तरह स्वतंत्र है. यह उनके अधिकारों का हनन नहीं करता है. यह 50% से स्वतंत्र है

Advertisement

साथ ही उन्‍होंने कहा कि SC/ ST को  पदोन्नति के माध्यम से एक विशेष प्रावधान दिया जा रहा है, उन्हें पंचायत में , नगर पालिकाओं में, लोक सभा में, विधानसभा में आरक्षण प्रदान किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* ​सुप्रीम कोर्ट में एक और संविधान पीठ का गठन, जस्टिस एस अब्दुल नजीर करेंगे पीठ की अगुआई
* 'असली शिवसेना कौन?' मामले में उद्धव ठाकरे गुट को सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका
* नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

मुकाबला : नफरती एंकर पर सुप्रीम लगाम, क्‍या कोर्ट निर्धारित गाइडलाइन ही है रास्‍ता?

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास