आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की बढ़ी मुश्किलें, SC ने कौशल विकास घोटाला मामले में जल्द सुनवाई से किया इनकार

Skill Development Scam Case: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने खिलाफ दर्ज FIR और रिमांड आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Skill Development Scam Case: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को चंद्रबाबू नायडू की FIR और रिमांड आदेश रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी.
नई दिल्ली:

Skill Development Scam Case: सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme Court) कौशल विकास घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की याचिका पर फिलहाल जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेंशनिंग लिस्ट में शामिल कर मंगलवार को फिर से  मांग करें. चंद्रबाबू नायडू की तरफ से पेश सिद्धार्थ लूथरा ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की. इस पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा पहले रजिस्ट्रार से मेंशनिंग लिस्ट में इसे शामिल कराएं फिर मंगलवार को जल्द सुनवाई की मांग करें.

चंद्रबाबू नायडू ने सुप्रीम कोर्ट में FIR और रिमांड आदेश को दी चुनौती 

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई  है. कौशल विकास घोटाला मामले में अपने खिलाफ दर्ज FIR और रिमांड आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. नायडू ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है.

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने चंद्रबाबू नायडू की याचिका खारिज की

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी एफआईआर और रिमांड आदेश रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी. उच्च न्यायालय ने कौशल विकास घोटाले में आंध्र प्रदेश सीआईडी (CID) द्वारा नायडू के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर रद्द करने की अर्जी खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए चंद्रबाबू नायडू के वकीलों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. हाईकोर्ट में सीआईडी की ओर से कहा गया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17 (ए) चंद्रबाबू पर लागू होती है. लेकिन नायडू की याचिका में एसीबी कोर्ट से जारी रिमांड को रद्द करने की भी मांग की गई है.

Advertisement

कौशल विकास घोटाला मामले में 8 सितंबर को हुई गिरफ्तारी

चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास निगम के धन का दुरुपयोग करने के आरोप में 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके कारण सरकारी खजाने को कथित रूप से 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. नायडू अभी राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में बंद हैं. इससे पहले आंध्र प्रदेश पुलिस सीआईडी अधिकारियों की एक टीम ने कौशल विकास निगम घोटाला मामले में तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से केंद्रीय कारागार में पूछताछ की थी. न्यायालय ने समय की कमी, स्वास्थ्य और पूर्व मुख्यमंत्री की उम्र को देखते हुए जेल परिसर में ही नायडू से पूछताछ की अनुमति दे दी थी. 

Advertisement

हिरासत में भेजे जाने के बाद चंद्रबाबू नायडू से पूछताछ 

आंध्र प्रदेश पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की टीम ने चंद्रबाबू नायडू से राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में दो दो दिन पूछताछ रविवार को पूरी कर ली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोर्ट की ओर से हिरासत में भेजे जाने के बाद उनसे पूछताछ की गई. अदालत के आदेशों के मुताबिक,  नायडू से दो दिन (23 और 24 सितंबर) सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक पूछताछ की गई. इस दौरान उन्हें नियमित आधार पर पांच-पांच मिनट का ‘ब्रेक' दिया गया, ताकि वे अपने वकील से संपर्क कर सकें. वो पांच अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly: क्या Delhi वापिस देगी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article