1 साल 7 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट में फिर बैठेंगे जज, कोरोना के बाद फिर से शुरू हुई फिजिकल सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से फिजिकल सुनवाई की शुरुआत हुई. लॉकडाउन के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई कर रहा था. और आज की शुरुआत के साथ ही करीब 1 साल 7 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज और वकील फिजिकल सुनवाई करने के लिए आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई की फिर से शुरुआत.
नई दिल्ली:

कोविड-19 महामारी की दो लहर गुजर जाने के बाद देश में बहुत हद तक चीजें सामान्य हो गई हैं. ठप पड़ी इंडस्ट्रीज़ वापस पटरी पर लौट रही हैं. स्कूल-कॉलेज भी आंशिक तौर पर खुलने लगे हैं. ऐसे में देश की सर्वोच्च्च न्याय संस्था सुप्रीम कोर्ट भी अब वापस नॉर्मल्सी की ओर लौटने की शुरुआत कर चुका है. गुरुवार यानी 21 अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से फिजिकल सुनवाई की शुरुआत हुई. लॉकडाउन के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई कर रहा था. और आज की शुरुआत के साथ ही करीब 1 साल 7 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज और वकील फिजिकल सुनवाई करने के लिए आएंगे.

कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 से सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद कर दी गई थी लेकिन अब फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई हफ्ते में केवल 2 दिन बुधवार और गुरुवार को ही की जाएगी. इसके लिए SOP भी तैयार की गई है. कोर्टरूम में वकीलों व अन्य की संख्या भी सीमित की गई है.

ये भी पढ़ें: 
वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा ईश्वर से प्रार्थना है... तो जवाब में जज ने कही ये बात
रिटायरमेंट के दिन बोले CJI एसए बोबड़े, 'कार्यकाल में बेस्‍ट प्रदर्शन दिया, अब बैटन' जस्टिस रमना को सौंपता हूं'

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज कई महीनों से सुप्रीम कोर्ट को वापस खोले जाने की इच्छा जता चुके थे. सुप्रीम कोर्ट, वर्चुअल कोर्ट सिस्टम (Virtual Court System) के चलते अपनी कार्यक्षमता पर पड़ रहे असर को लेकर खिन्नता का इजहार कर चुका है. कोर्ट ने इसी वर्ष जनवरी में कहा था कि इसके चलते उचित तरीके से कार्यवाही चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. 

जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने 5 जनवरी 2021 के अपने एक आदेश में कहा था कि 'सुप्रीम कोर्ट में हमारे वर्चुअल कोर्ट सिस्टम में आ रही अक्षमताओं को लेकर हम अपनी परेशानी सामने रखना चाहते हैं, जबकि यहीं काम कर रही दिल्ली हाईकोर्ट के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है.'

Featured Video Of The Day
Leh Protest: Sonam Wangchuck के समर्थ में उतरे छात्र, Police संग की झड़प और आगजनी | Top News
Topics mentioned in this article