यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने चार मैचों में 173 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट में 208.43 है जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करता है उनकी बल्लेबाजी खासतौर पर पावर-प्ले में बेहद प्रभावशाली रही है जहां उनका स्ट्राइक रेट 216.29 है