मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC ने CBI और ED को जारी किया नोटिस

बता दें कि दिल्ली हाइकोर्ट ने शराब घोटाला मामले में उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं और उनके खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया था .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर SC ने जारी किया नोटिस

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और ED को नोटिस जारी किया है.  पत्नी की बीमारी के कारण अंतरिम जमानत की अर्जी पर भी नोटिस जारी किया गया है.  अंतरिम जमानत पर 28 जुलाई को सुनवाई होगी. जस्टिस संजीव खन्ना , जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस उज्ज्वल मुइयां की बेंच ने सुनवाई की है.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से दाखिल जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है.  सिसोदिया ने दिल्ली हाइकोर्ट के दो आदेशों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली हाइकोर्ट ने इन मामलों में उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं.  दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया के खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया था .

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास आबकारी विभाग भी था. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें ‘‘घोटाले'' में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं. उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.उच्च न्यायालय ने 30 मई को सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था.

उच्च न्यायालय ने अपने 30 मई के आदेश में कहा था कि चूंकि कथित घोटाले के वक्त सिसोदिया ‘‘उच्च पद पर आसीन'' थे, तो वह यह नहीं कह सकते कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी.उच्च न्यायालय ने तीन जुलाई को आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Featured Video Of The Day
26/11 Taj Hotel Attack: आतंकी हमले के अनकहे सच की कहानी NDTV के रिपोर्टर्स की जुबानी | NDTV India
Topics mentioned in this article